• Sun. Oct 12th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

कद्दू की आड़ में 10 लाख की अंग्रेजी शराब ले जा रहे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा

ByParyavaran Vichar

May 13, 2024

बनकटा/रामपुर बुजुर्ग। लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के बिहार बाॅर्डर पर जिला प्रशासन सघन जांच अभियान चला रहा है। इसके इतर एसपी के निर्देश पर पुलिस महकमा भी लगातार शराब की तस्करी व देशी शराब पर नकेल कस रहा है। बावजूद इसके कई थाना व चौकी को पार कर तस्कर शराब लेकर बनकटा थाने के रामपुर बुजुर्ग से सटे बिहार प्रांत की सीमा में प्रवेश कर गए। सबसे अहम बात शराब को कद्दू के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी।

लेकिन बिहार के सिवान जिले के मैरवा थाने की पुलिस ने शराब जब्त कर ली, जबकि बनकटा पुलिस को इसकी तनिक भनक भी नहीं लगी। मैरवा पुलिस ने ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही करीब 2673 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं, गुठनी थाने की पुलिस ने बनकटा थाना क्षेत्र से सटे विसवार गांव से 180 लीटर शराब बरामद किया है। शराब बनकटा थाना क्षेत्र से ही ले जाई जा रही थी। मैरवा पुलिस की कार्रवाई के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।

बनकटा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग बॉर्डर के पास बिहार के धरनीछापर चेकपोस्ट पर मैरवा पुलिस ने रविवार की सुबह एक ट्रक की रोक कर जांच की। कद्दू की आड़ में तस्कर करीब 297 पेटी अंग्रेजी शराब ले जा रहे थे। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। जिसकी कीमत बाजार में करीब दस लाख रुपये आंकी जा रही है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान दिल्ली के महेंद्र पार्क थाना क्षेत्र के आजादपुर गांव के प्रदीप सिंह, बिहार के नालंदा जनपद के अलौधिया गांव के विनय सिंह तथा यूपी के महाराजगंज थाना क्षेत्र के मोहानापुर के जयंत कुमार के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार ट्रक में कद्दू लदा हुआ था। उसके नीचे शराब की पेटी छिपाकर रखी गई थी। जिसे धरनीछापर चेकपोस्ट पर तैनात मैरवा थाने के पुलिस कर्मियों ने जांच के दौरान पकड़ लिया, जबकि 100 मीटर पहले बनकटा थाना क्षेत्र पड़ता है, लेकिन यहां तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मैरवा पुलिस ट्रक को जब्त करते हुए तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर ली। मैरवा पुलिस तीनों तस्कर से कारोबारी के बारे में जानकारी ले रही है। शराब तस्कर चंडीगढ़ से शराब ला रहे थे। तस्कर कभी बिहार के मुजफ्फरपुर तो कभी बिहारशरीफ शराब लेकर जाने की बात कह रहे थे। पुलिस का दावा है कि शीघ्र कारोबारी भी पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा। इधर क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी शिवप्रताप सिंह ने बताया कि बॉर्डर पर पूरी सख्ती है, बिहार में शराब पकड़ने की जानकारी नहीं है। आपके स्तर से सूचना मिल रही है। इसकी जांच करता हूं।

बनकटा। थाना क्षेत्र के मठिया मोड़ के रास्ते बिहार जा रही शराब को गुठनी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने चार बाइक के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया। चर्चा है कि मठिया मोड़ के रास्ते शराब बिहार में जा रही थी। गुठनी पुलिस को सूचना मिली तो शराब तस्करों का पीछा किया। इसके बाद सभी तस्करों को विसवार चिमनी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें बनकटा थाना क्षेत्र के महुअई गांव के रहने वाले राहुल कुमार की गिरफ्तारी शराब तस्कर के रूप में हुई है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *