• Sun. Jul 27th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

धामी सरकार ने उत्तराखंड में बदले 15 जगहों के नाम

ByParyavaran Vichar

Apr 1, 2025

देहरादूून । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वारए देहरादूनए नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में विभिन्न स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह जनभावना और भारतीय संस्कृति और विरासत के साथ तालमेल बिठाने की आवश्यकता है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसारए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि नाम बदलने की पहल उन ऐतिहासिक हस्तियों को सम्मानित करने के लिए है जिन्होंने भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान दिया है।

हरिद्वार में इन गांवों के बदले नाम
a
औरंगजेबपुर. शिवाजी नगर बन गया

गाजीवाली. आर्य नगर

चांदपुर. ज्योतिबा फुले नगर

मोहम्मदपुर जट. मोहनपुर जट

खानपुर कुरसली. अम्बेडकर नगर

इंद्रीशपुर. नंदपुर

खानपुर. श्रीकृष्ण पुर

अकबरपुर फाजलपुर. विजयनगर

देहरादून में इन स्थानों के बदले नाम

मियाँवाला. रामजी वाला

पीरवाला. केसरी नगर

चांदपुर खुर्द. पृथ्वीराज नगर

अब्दुल्ला नगर. दक्ष नगर

नैनीताल में नवाबी रोड अब अटल मार्ग और पनचक्की से आईटीआई तक की सड़क गुरु गोलवलकर मार्ग कहलाएगी। उधम सिंह नगर में सुल्तानपुर पट्टी नगर पालिका परिषद का नाम बदलकर कौशल्या पुरी किया जाएगा। राज्य में भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहाए ष्भारतीय जनता पार्टी इस फैसले का स्वागत करती है। यह फैसला एक तरफ जहां भारतीय संस्कृति के संरक्षण में योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित करके लोगों को प्रेरित करेगाए वहीं दूसरी तरफ विदेशी आक्रांताओं द्वारा किए गए अत्याचारों से भी उन्हें अवगत कराएगा।’

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *