• Tue. Jul 29th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

18 और भाजपा नेताओं को मुख्यमंत्री ने बांटे दायित्व, संख्या बढ़कर हुई 55

ByParyavaran Vichar

Apr 5, 2025

देहरादून : मुख्यमंत्री ने सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न आयोगों, प्राधिकरणों, परिषदों व समितियों में दायित्व वितरण का क्रम जारी रखा है। एक अप्रैल को 20 भाजपा नेताओं को दायित्व देने के बाद शुक्रवार देर रात एक और सूची जारी की गई, जिसमें 18 पार्टी नेताओं को दायित्व दिए गए हैं।इनमें झबरेड़ा के पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल और भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल भी शामिल हैं।



इससे पूर्व 27 नेताओं को दायित्व दिए जा चुके हैं। इसके साथ ही दायित्वधारियों की संख्या बढ़कर अब 55 हो गई है।राजनीतिक गलियारों में पिछले कुछ दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार और दायित्व वितरण का विषय चर्चा के केंद्र में है। इस कड़ी में नवरात्र में भाजपा नेताओं को दायित्व देने का क्रम शुरू किया गया है। एक अप्रैल को 20 भाजपा नेताओं को दायित्व दिए जाने के बाद शुक्रवार देर रात 18 दायित्वधारियों की दूसरी सूची जारी की गई। बताते हैं कि प्रदेश भाजपा की ओर से दायित्व वितरण के लिए जिन नेताओं की सूची सौंपी गई है, उनमें से 38 को स्थान मिल चुका है।अभी भी गढ़वाल मंडल विकास निगम, कुमाऊं मंडल विकास निगम, बदरी-केदार मंदिर समति, फिल्म विकास परिषद समेत अन्य कई निगम व परिषदों में दायित्व नहीं दिए गए हैं। ऐसे में दायित्वधारियों की एक और सूची जल्द जारी होने की संभावना है।

16 उपाध्यक्ष, एक अध्यक्ष और एक सह अध्यक्ष

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने जिन नेताओं को दायित्व सौंपे हैं, उनमें 16 उपाध्यक्ष, एक अध्यक्ष और एक सह अध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि बलवीर घुनियाल को जड़ी-बूटी सलाहकार समिति़, सुरेंद्र मोघा को उत्तराखंड पशु कल्याण बोर्ड, भुवन विक्रम डबराल को जड़ी-बूटी सलाहकार समिति, सुभाष बड़थ्वाल को राज्य निर्माण आंदोलनकारी सम्मान परिषद, पुनीत मित्तल को नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद, गिरीश डोभाल को प्रदेशीय मौन परिषद, गीताराम गौड़ को उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद, डा.जयपाल को उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति, देशराज कर्णवाल को समाज कल्याण योजनाएं एवं अनुश्रवण समिति, अजीत चौधरी को उत्तराखंड राज्य किसान आयोग, प्रताप सिंह पंवार को राज्य औषधीय पादप बोर्ड, जगत सिंह चौहान को राज्य स्तरीय लघु सिंचाई सलाहकार समिति, शंकर कोरंगा को राज्य स्तरीय जलागम परिषद, महेश्वर सिंह महरा को चाय विकास सलाहकार परिषद, नवीन वर्मा को वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद व अशोक नबयाल को उत्तराखंड जनजाति सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है।इसके अलावा गीता रावत को राज्य स्तरीय सतर्कता समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। सरदार मनजीत सिंह प्रदेश स्तरीय गन्ना विकास सलाहकार समिति के सह अध्यक्ष का दायित्व दिया गया है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *