• Sat. Jul 26th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

उत्तराखंड में 1 से 3 मई तक बारिश के आसार, SDRF अलर्ट पर

ByParyavaran Vichar

Apr 30, 2025

देहरादून: उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। संवेदनशील इलाकों में एहतियातन अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है, जबकि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) को 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। पहाड़ी जिलों में बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।



मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने जानकारी दी कि बुधवार को पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। वहीं इन जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में भी तेज हवाओं के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।



देहरादून में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तापमान में आई गिरावट ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है।प्रदेश में आगामी 1, 2 और 3 मई को widespread बारिश की संभावना जताई जा रही है।

मसूरी में मौसम हुआ सुहावना, पर्यटकों के खिले चेहरे

मंगलवार शाम पर्यटन नगरी मसूरी में हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी चली। हालांकि आंधी से कुछ परेशानियां भी हुईं, जैसे कि जाफर हॉल में टिन की दो चद्दरें उड़कर एक स्कूटर पर गिर गईं, मगर सौभाग्यवश कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था।



बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। मसूरी घूमने आई पर्यटक शालिनी गुप्ता ने बताया कि जहां एक ओर मैदानी इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही है, वहीं मसूरी में ठंडी हवाओं और बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है, जिससे पर्यटकों को काफी राहत मिली है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *