• Tue. Aug 5th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

चारधाम यात्रा प्रभावित, यमुनोत्री हाईवे दूसरे दिन भी बंद, नदियों का बढ़ता जलस्तर बना चिंता का कारण

ByParyavaran Vichar

Aug 5, 2025

 गढ़वाल |बारिश के कारण चारधाम यात्रा बाधित हो गई है। यमुनोत्री हाईवे पर स्याना चट्टी के पास सड़क धंसने और मलबा आने से मार्ग दूसरे दिन भी बंद है। यहां हाईवे करीब 25 मीटर तक धंस गया है। ईई मनोज रावत के अनुसार, मार्ग बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

केदारघाटी में रविवार रात से सोमवार सुबह तक हुई भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा छह घंटे के लिए रोकी गई। यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया और पूर्वाह्न 11 बजे के बाद 4,000 यात्रियों को धाम के लिए रवाना किया गया। शाम पांच बजे फिर से यात्रा रोक दी गई।

रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे मुनकटिया में बंद रहा और गौरीकुंड के समीप पैदल मार्ग अति संवेदनशील बना रहा। प्रशासन ने सोनप्रयाग में बैरियर लगाकर आगे की यात्रा रोक दी। एनएच विभाग ने बोल्डर हटाकर मार्ग को साफ किया और शटल सेवा के माध्यम से यात्रियों को आगे भेजा गया।

एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के सहयोग से यात्रियों को सुरक्षित मार्ग पार कराया गया। जंगलचट्टी, भीमबली, रामबाड़ा और लिनचोली में भी यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की गई।

कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि चार हजार यात्रियों को सोनप्रयाग से धाम के लिए भेजा गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि यात्रा संचालन पूरी तरह सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया जा रहा है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *