गढ़वाल |बारिश के कारण चारधाम यात्रा बाधित हो गई है। यमुनोत्री हाईवे पर स्याना चट्टी के पास सड़क धंसने और मलबा आने से मार्ग दूसरे दिन भी बंद है। यहां हाईवे करीब 25 मीटर तक धंस गया है। ईई मनोज रावत के अनुसार, मार्ग बहाल करने के प्रयास जारी हैं।
केदारघाटी में रविवार रात से सोमवार सुबह तक हुई भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा छह घंटे के लिए रोकी गई। यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका गया और पूर्वाह्न 11 बजे के बाद 4,000 यात्रियों को धाम के लिए रवाना किया गया। शाम पांच बजे फिर से यात्रा रोक दी गई।
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे मुनकटिया में बंद रहा और गौरीकुंड के समीप पैदल मार्ग अति संवेदनशील बना रहा। प्रशासन ने सोनप्रयाग में बैरियर लगाकर आगे की यात्रा रोक दी। एनएच विभाग ने बोल्डर हटाकर मार्ग को साफ किया और शटल सेवा के माध्यम से यात्रियों को आगे भेजा गया।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के सहयोग से यात्रियों को सुरक्षित मार्ग पार कराया गया। जंगलचट्टी, भीमबली, रामबाड़ा और लिनचोली में भी यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की गई।
कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि चार हजार यात्रियों को सोनप्रयाग से धाम के लिए भेजा गया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने कहा कि यात्रा संचालन पूरी तरह सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया जा रहा है।