• Sat. Oct 11th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

झांसी में फास्ट फूड शॉप पर बवाल: मैनेजर को जमीन पर पटककर लात-घूसों और कुर्सी से पीटा, वीडियो वायरल; दो आरोपी गिरफ्तार

ByParyavaran Vichar

Aug 20, 2025
  • ऑनलाइन भुगतान का स्क्रीनशॉट दिखाने की बात पर बढ़ा विवाद।
  • ग्राहक ने अपने साथियों को बुलाकर मैनेजर की बेरहमी से पिटाई की।
  • जमीन पर पटककर लात-घूसों और कुर्सी से हमला, वीडियो वायरल।
  • पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

झांसी | झांसी शहर में एक फास्ट फूड शॉप पर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी से शुरू हुआ झगड़ा देखते ही देखते मारपीट में बदल गया, जब एक ग्राहक और उसके साथी दुकान के मैनेजर पर टूट पड़े। उन्होंने पहले उसे जमीन पर गिराया, फिर लात-घूसों से जमकर पीटा और यहां तक कि कुर्सी से भी हमला किया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और मोबाइल पर बनाए गए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए।

घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र के अवध फूड शॉप की है। दुकान मालिक विकास पटेल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी दुकान पर अहमद नाम का युवक मैनेजर के रूप में काम करता है। 18 अगस्त की शाम करीब 7 बजे सदर बाजार निवासी मोहित सोनकर उर्फ मोगली दुकान पर आया और सामान खरीदा। जब उसने भुगतान के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किया तो पेमेंट कन्फर्मेशन का मैसेज नहीं आया।

मैनेजर अहमद ने ग्राहक से कहा कि या तो वह स्क्रीनशॉट दिखाए या फिर नकद पैसे दे। इसी बात पर ग्राहक भड़क गया और बहस करने लगा। थोड़ी ही देर में उसने अपने दो-तीन साथियों को बुला लिया। सभी ने मिलकर दुकान के भीतर ही अहमद को पकड़कर जमीन पर पटक दिया और बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान किसी ने दुकान की कुर्सी उठाकर भी उस पर हमला किया। अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल से बना लिया, जो रातों-रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह आरोपी मैनेजर पर लगातार प्रहार कर रहे हैं और उसे बचाने की कोशिश करने वाले अन्य कर्मचारी भी डरे-सहमे पीछे हटते नजर आ रहे हैं।


पुलिस की कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अहमद को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने वीडियो और दुकान मालिक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच पड़ताल के बाद मुख्य आरोपी मोहित सोनकर उर्फ मोगली और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

झांसी एसपी (सिटी) ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो को सबूत के रूप में केस फाइल में जोड़ा गया है।


इलाके में चर्चा

घटना के बाद इलाके में दहशत और आक्रोश दोनों देखने को मिले। फूड शॉप पर रोजाना बड़ी संख्या में ग्राहक आते हैं, लेकिन इस मारपीट की वारदात ने लोगों को हैरान कर दिया है। स्थानीय व्यापारियों ने भी पुलिस प्रशासन से मांग की है कि दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और गुंडागर्दी करने वालों को कड़ी सजा दी जाए।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *