• Sat. Jan 31st, 2026

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

हेली टिकट के नाम पर दो लाख की ऑनलाइन ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार

ByParyavaran Vichar

Sep 30, 2025

चमोली। चमोली  जिले में हेली टिकट बुक कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। कोतवाली पुलिस ने इस प्रकरण में चार युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक व्यक्ति से करीब दो लाख रुपये की ठगी की थी।

गुजरात के सूरत निवासी सूर्यप्रकाश मिश्रा ने थाना गुप्तकाशी में 7 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर उन्हें एक हेली कंपनी की वेबसाइट दिखाई दी। साइट पर दिए गए नंबर पर उन्होंने व्हाट्सएप से संपर्क किया। बातचीत के दौरान 32 लोगों के टिकट दिलाने की बात तय हुई। आरोपी ने बैंक खाता नंबर देकर भुगतान करने को कहा। सूर्यप्रकाश ने ऑनलाइन 1,91,812 रुपये जमा कर दिए। लेकिन भुगतान के बाद न तो टिकट मिला और न ही आरोपी ने कोई कॉल रिसीव किया।

एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि पुलिस ने दो माह की जांच के बाद मामले का खुलासा कर दिया। जांच के दौरान 18 बैंक खाते और कुछ मोबाइल फोन बरामद हुए। ओडिशा के मयूरगंज और बिहार के नवादा से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकर्षण गुप्ता (18, बिहार), अनंत कुमार सिंह (25), सौभाग्य शेखर महतो (26) और दौलागोबिंदा (ओडिशा) के रूप में हुई है। उनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि ठगी का मास्टरमाइंड आकर्षण गुप्ता था। उसने ही पीड़ित से व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर बातचीत की थी। उसने अनंत कुमार का सिम और एटीएम अपने पास रखकर बैंक खाते से रकम निकाली। बाद में अनंत को 10 हजार रुपये, सौभाग्य को 15 हजार रुपये और दौलागोबिंदा को 15 हजार रुपये दिए। बाकी पूरी रकम खुद रख ली।

 

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *