• Sat. Apr 19th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

नया साल मनाने नैनीताल, कैंचीधाम और अल्मोड़ा जाने वाले ध्यान दें…इस रास्ते से मिलेगी एंट्री

ByParyavaran Vichar

Dec 28, 2024

नैनीताल। नए साल का उत्सव मनाने के लिए हर साल की भांति महानगरों से लोग पहाड़ों का रुख करने को तैयार हैं। नैनीताल, भवाली, भीमताल, कैंचीधाम, अल्मोड़ा के लिए सर्वाधिक पर्यटक आते हैं। यातायात पुलिस ने साल की विदाई और नए साल के जश्न के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए डायवर्जन प्लान जारी किया है।

यह डायवर्जन 30 दिसंबर सुबह नौ बजे से एक जनवरी की रात 10 बजे तक रहेगा। पुलिस ने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि नए साल पर अनावश्यक ओवरटेकिंग न करें। कोई हुडदंग न करें, शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

नैनीताल, भीमताल, कैंची धाम और अल्मोड़ा जाने के लिए-

– बरेली रोड से आने वाले वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नरीमन तिराहा होते हुए जाएंगे।

– रूद्रपुर से आने वाले वाहन रूद्रपुर दिनेशपुर मोड (पंतनगर तिराहा) से डायवर्ट होकर नेशनल हाईवे 109 से लालकुआं होते हुए तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नरीमन तिराहा से निकलेंगे।

– रामपुर रोड से आने वाले वाहन गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास रोड होते हुए नरीमन तिराहा से होते हुए जाएंगे।

– कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन ऊंचापुल तिराहा और लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा, हाइडिल, कॉलटैक्स तिराहा और नरीमन तिराहा होते हुए जाएंगे।

– बाजपुर, रामनगर, कालाढुंगी से आने वाले वाहन कालाढूंगी से डायवर्ट होकर मंगोली होते हुए अपने जाएंगे।

पहाड़ से मैदान इस रूट से आएं-

– भवाली और भीमताल से रुद्रपुर, बरेली, किच्छा व चोरगलिया जाने के लिए वाहन नरीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुए जाएंगे।

– कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले वाहन कॉलटैक्स और हाईडिल तिराहा होते हुए पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल होते हुए लालडॉट तिराहा, ऊंचापुल तिराहा होते हुए जाएंगे।

– भवाली से कालाढूंगी जाने वाले वाहन मस्जिद तिराहा होते हुए नंबर-1 बैंड से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए जाएंगे।

– नैनीताल से कालाढूंगी जाने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए जाएंगे।

दबाव बढ़ा तो चलेगी शटल-

यात्रा रूट में यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में पर्यटकों के वाहन गौलापार और काठगोदाम में खड़े कराए जाएंगे। यहां से उन्हें शटल सेवा द्वारा आगे की यात्रा कराई जाएगी।

भारी वाहनों रहेंगे प्रतिबंधित-

31 दिसंबर सुबह 9 बजे से एक जनवरी रात 10 बजे तक यात्रा रूट में भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा वाहनों के दबाव के हिसाब से समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *