• Sat. Apr 19th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

नए साल का स्वागत…नैनीताल में नववर्ष की धूम, जमकर थिरके पर्यटक और लोग

ByParyavaran Vichar

Jan 1, 2025

नैनीताल। नैनीताल में नए साल को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रात के 12 बजते ही सरोवर नगरी हैप्पी न्यू ईयर के उद्घोष से गुंजायमान हो गई। इस दौरान यहां हुई आतिशबाजी की बीच सभी से एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई देकर नए साल का स्वागत किया। जिसके बाद देर रात तक मस्ती का दौर चलता रहा। शहर के बड़े होटल नम:, शेरवानी लॉज, विक्रम विंटेज, नैनी रिट्रीट में डीजे व लाइव म्यूजिक की धूम रही। इस दौरान देर रात तक यहां म्यूजिक की धुन में पर्यटक झूमते रहे।

होटलों में कठ पुतली नृत्य, कुमाऊंनी नृत्य, बलून डांस, कपल डांस तो हुआ ही साथ ही बालीवुड के गीतों पर सैलानी नाचते दिखे। इसके अलवा होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से मॉलरोड पर संगीत की व्यवस्था की गई। सुर लहरियों के बीच भी पर्यटकों ने खूब मस्ती की। इसके अलावा ठंड से बचने के लिए एसोसिएशन की ओर से गैस हीटर की व्यवस्था की गई।

नैनीताल के साथ ही समीपवर्ती पंगोट, किलबरी, ज्योलीकोट, गेठिया, मंगीली में भी सैलानी पहुंचे। इस दौरान यहां के भी अधिकांश होमस्टे के कमरे पैक रहे। नैनीताल में प्रवेश के दौरान हो रही दिक्कतें से बचने के लिए सैलानियों ने अन्य स्थलों की ओर भी रुख किया। नए साल का जश्न मनाने पहुंचे सैलानियों से सरोवर नगरी पट गई। मंगलवार की सुबह यहां कम भीड़ देखने को मिली, लेकिन शाम होते ही सैलानियों की आमद में इजाफा हुआ। शहर पहुंचे सैलानियों ने मालरोड और होटलों में देर रात जमकर नये साल का जश्न मनाया। इस दौरान अधिकांश होटलों के कमरे पैक रहे।

नव वर्ष के जश्न को नैनीताल पहुंचे पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने सोमवार को भी रोजना की तहत शाम छह बजे से माल रोड में वाहनों की आवाजाही बंद करा दी। यातायात बंद होने से सैलानियों ने बिजली की मालाओं की रोशनी से सजी मॉल रोड में बज रहे म्यूजिक के बीच जमकर मस्ती की।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *