• Tue. Jul 29th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

बिजली का बिल जमा करने में उपभोक्ताओं के छूटे पसीने

ByParyavaran Vichar

Apr 23, 2024

अल्मोड़ा। चौघानपाटा में यूपीसीएल की तरफ से बिजली बिल जमा करने के लिए खोले गए दोनों केंद्रों में सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी खराबी के चलते दो घंटे काम ठप रहा। ऐसे में उपभोक्ता तपती गर्मी के बीच लाइन में खड़े होकर सॉफ्टवेयर में आई खामी दूर होने का इंतजार करते रहे। कई उपभोक्ताओं को बगैर बिल जमा किए ही लौटना पड़ा।

सोमवार को नगर सहित अन्य हिस्सों से उपभोक्ता बिजली का बिल जमा करने चौघानपाटा पहुंचे। सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी खराबी के कारण यहां संचालित दोनों केंद्रों में दो घंटे तक काम ठप रहा, इससे उपभोक्ताओं को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

सुबह 10 बजे काउंटर खुलते ही उपभोक्ता बिल जमा करने के लिए लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। खासकर बुजुर्ग उपभोक्ताओं को तपती धूप में खड़े रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। दो घंटे बाद खामी दूर होने से उपभोक्ताओं को राहत मिली। कई उपभोक्ताओं ने बिल जमा किया तो कई खराबी दूर होने से पहले ही मायूस होकर घर लौटे।


सॉफ्टवेयर में खराबी के चलते बिजली बिल जामा नहीं हो सके। इस संबंध में उच्च अधिकारियों से वार्ता की गई। दो घंटे तक कार्य प्रभावित रहा।

मनोरंजन वर्मा, अवर अभियंता, यूपीसीएल, अल्मोड़ा

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *