• Tue. Jul 29th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

Aarti Singh की शादी में पहुंचे मामा Govinda, कश्मीरा शाह ने छूए पैर

ByParyavaran Vichar

Apr 26, 2024

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह (Aarti Singh) और दीपक चौहान (Deepak Chauhan) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस शादी में मामा गोविंदा (Govinda) के आने का सभी को इंतजार था, जो पूरा हुआ और एक्टर गोविंदा ने आते ही हर जगह चार चांद लगा दिया. दरअसल, बाकी फंक्शन में गोविंदा (Govinda) शामिल नहीं हुए थे, जिसके कारण सभी को लग रहा था की शादी में भी नहीं आएंगे. मामा ससुर के शादी में आने पर उनकी बहू कश्मीरा शाह ने खुशी जाहिर की है.

बता दें कि आरती सिंह (Aarti Singh) और दीपक चौहान (Deepak Chauhan) की शादी धूमधाम से हुई है. इस शादी में फैमिली के साथ कई टीवी के सितारे शामिल हुए थे. सितारे की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही हैं. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

गोविंदा (Govinda) के आरती की शादी में आने पर कश्मीरा और कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) दोनों काफी खुश हैं. दोनों ने मीडिया से बात करके अपनी खुशी जाहिर की है. दोनों ने कहा- ‘हम सब लोग बहुत खुश हैं आज.’ क्या कश्मीरा ने गोविंदा के पैर छूए इस सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा- बिल्कुल, ये बोलने की बात नहीं है. वो हमेशा से बहुत स्वीट रहे हैं. उन्होंने मेरे दोनों बच्चों को ब्लेस किया आशीर्वाद दिया.

शादी में गोविंदा ब्लैक कलर के बंदगला कोट में आए थे. उन्होंने फैंस और मीडिया को फ्लाइंग किस करके ग्रीट किया. साथ ही पैपराजी के लिए पोज देने की बजाय गोविंदा सीधे वैन्यू में चले गए थे. कृष्णा ने कहा- मामा आए बहुत खुशी हुई. मुझे उन्हें देखकर बहुत खुशी हुई. वो दिल की बात है. हमारा इमोशनल कनेक्ट है. Read More – फिल्मों की असफलता को लेकर Kriti Sanon ने किया खुलासा, कहा – अब कोई फर्क नहीं पड़ता …

बता दें कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और गोविंदा (Govinda) के बीच अनबन को कई साल हो चुके हैं. गोविंदा कई बार द कपिल शर्मा शो में आए थे, लेकिन उस एपिसोड का हिस्सा कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) नहीं थे. जिसके बाद से कई बार कृष्णा की पत्नी कश्मीरा और गोविंदा की पत्नी सुनीता एक-दूसरे पर कमेंट कर चुकी हैं.

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *