• Tue. Jul 29th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

होटल में ठहरी दो बच्चों की मां, साथ में आया युवक ताला लगाकर हुआ फरार; दरवाजा खोलने पर उड़ गए सबके होश

ByParyavaran Vichar

Jan 8, 2025

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक दो बच्चों की मां की हत्या कर दी गई। उसका शव शहर के एक होटल में मंगलवार शाम मिला। मृतका की पहचान संतकुमारी (25) पति ओमप्रकाश इनवाती, निवासी राजाराम खमरा के रूप में हुई है। महिला एक युवक के साथ होटल में आई थी, युवक कमरे का ताला लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने महिला का शव कमरे से बरामद किया गया है। होटल के कमरे में शराब की बोतल समेत अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है।

अमरवाड़ा टीआई राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 6 बजे सूचना मिली कि शहर के प्रिया होटल में एक महिला संदिग्ध अवस्था में मृत पाई गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला सोमवार को एक युवक के साथ होटल आई थी। दोनों ने एक कमरे में ठहरने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। मंगलवार सुबह युवक कमरे में ताला लगाकर अचानक गायब हो गया। वह शाम तक वापस नहीं लौटा तो होटल संचालक ने उसके मोबाइल नंबर पर कॉल किया, लेकिन नंबर बंद मिला।

इसके बाद दूसरी चाबी से कमरे का ताला खोला गया तो अंदर महिला का शव पड़ा था। जहां महिला जमीन पर पड़ी हुई थी, उसके गले पर निशान थे। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस महिला के साथ आए युवक की तलाश भी कर रही है। मृतका संत कुमारी दो बच्चों की मां थी। वह अमरवाड़ा के पास स्थित राजाराम खमरा गांव में रहती थी।

मृतका के पति ओमप्रकाश इनवाती ने बताया कि वह पिछले एक सप्ताह से घर से लापता थी। मंगलवार को पुलिस से जानकारी मिलने के बाद उसे पत्नी की मौत का पता चला। होटल के एक कर्मचारी ने बताया कि महिला एक युवक के साथ आई थी। लेकिन, उनसे कोई आईडी नहीं ली गई थी। ऐसे में पुलिस होटल संचालक की लापरवाही भी मान रही है। होटल कर्मचारियों से भी पूछताछ पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *