रुड़की | मंगलौर के मोहल्ला पठानपुरा स्थित नबी कॉलोनी में नवविवाहिता जेबा खानम उर्फ मोना का शव उसके घर से बरामद हुआ है। पति समीर उर्फ राजा फरार है। पुलिस ने मकान का दरवाजा बंद मिलने पर स्थानीय लोगों की मदद से भीतर प्रवेश कर शव को कब्जे में लिया। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।
जनवरी 2025 में जेबा की शादी मुजफ्फरनगर निवासी समीर से हुई थी। जेबा की बहन तरन्नुम के अनुसार, दोनों की लव मैरिज थी और शादी के बाद से दोनों मंगलौर में रह रहे थे। तरन्नुम ने बताया कि दो दिन पहले जेबा ने फोन पर बताया था कि उसके साथ मारपीट हो रही है और उसकी जान को खतरा है।
जब सोमवार को तरन्नुम बहन से संपर्क न होने पर घर पहुंची, तो मकान बंद मिला। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पास के निर्माणाधीन मकान से समीर के घर में प्रवेश कर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, महिला के गले पर निशान पाए गए हैं और चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त था, जिससे मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। पति समीर की तलाश जारी है। मामले की गहन जांच की जा रही है।