लक्सर (रुड़की) |लक्सर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर खुर्द गांव में बच्चों के आपसी विवाद ने उग्र रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद बच्चों में मारपीट हुई और एक बच्चे को सिर में चोट लगी। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में तनाव बढ़ गया।
सोमवार सुबह एक पक्ष द्वारा बच्चे की पिटाई के बाद मामला बढ़ा और दोनों ओर से गाली-गलौज व मारपीट के बाद जमकर पथराव और फायरिंग हुई। गांव में अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्षों ने छतों पर चढ़कर एक-दूसरे पर पथराव किया और कई राउंड हवाई फायरिंग भी की।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही फायरिंग और पथराव करने वाले लोग इधर-उधर भाग निकले। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि जांच की जा रही है और कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अभी किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं दी है।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है।