• Sun. Jul 27th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

तीन दिन तक फोन का नहीं हुआ रिचार्ज, बेटियों से बात न होने से नाराज महिला ने खुद को आग लगाकर दी जान

ByParyavaran Vichar

Mar 5, 2025

मैनपुरी। मैनपुरी के करहल से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। मोबाइल रिचार्ज न कराने से नाराज वृद्धा ने डीजल डालकर खुद को जलाया लिया। जिससे बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, करहल थाना इलाके के गांव लदपुरा में बुजुर्ग महिला ने खुद पर डीजल उड़ेलकर सोमवार रात को आग लगा ली। महिला की मौत हो गई है। चर्चा है कि परिजन द्वारा मोबाइल रिचार्ज न कराने से नाराज बुजुर्ग ने अपनी जान दी है।

इधर, मंगलवार को मृतका के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस के सामने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी किया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंपते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव लदपुरा के रहने वाले शिवराज यादव की पत्नी राजनश्री(65) का तीन दिन पहले मोबाइल का रिचार्ज खत्म हो गया था। रिचार्ज कराने के लिए वह पति और इकलौते बेटे से कई बार कह चुकी थीं। मगर, किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया।

इसी बात से बुजुर्ग परिजन से नाराज चल रही थीं। सोमवार की रात को जब सभी परिजन सो गए तो राजनश्री घर में रखी हुई 5 लीटर डीजल की कैन को लेकर बाहर बने उपलों के बिठहा में चली गईं। वहां खुद पर डीजल उड़ेलने के बाद आग लगा ली। इस बीच पास ही रहने वाले एक रिश्तेदार ने राजनश्री को जलते हुए देखकर शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर परिजन आ गए। बिठहा में आग की लपटें उठ रही थीं। पास ही बनी झोंपड़ी भी जल गई थी।

परिजन ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई। सूचना पर इंस्पेक्टर ललित भाटी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वृद्धा के अधजले शव को बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मोबाइल का रिचार्ज न होने की वजह से बुजुर्ग पति और बेटे से नाराज चल रही थीं। वह बात नहीं कर रही थी और खाना भी नहीं खा रही थीं। पति शिवराज ने बताया कि सोमवार की रात को बेटे और बहू ने उन्हें खाना खाने के लिए काफी मनाया। मगर, वह जिद्दी स्वभाव की थीं। उन्होंने किसी की नहीं मानी और खाना भी नहीं खाया। इसके कुछ देर बाद सभी लोग अपने-अपने कमरों में सोने के लिए चले गए थे।

राजनश्री के पति ने बताया कि उनके एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। तीन बेटियों की वह शादी कर चुके हैं। पत्नी मोबाइल से बेटियों से बातचीत करती थीं। रोजाना उनका हाल चाल लेती थीं। तीन दिन से मोबाइल रिचार्ज न होने की वजह से बात नहीं हो पा रही थीं। गांव में ही एक घर में बेटी का फोन आया। वहां पर राजनश्री शाम के समय बैठती थीं। बेटी से बात हुई तो बेटी से कहा था कि वह अब सुबह ही बात करेंगी। मगर, रात में राजनश्री ने खुदकुशी कर ली।

करहल इंस्पेक्टर ललित कुमार भाटी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस के समक्ष मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि राजश्री की जलाकर हत्या की गई है। वहीं, ससुराल वालों ने मायके वालों पर आरोप लगाया कि मायके वालों के पास कीमती जेवर रखे हुए थे। उनको वापस नहीं कर रहे हैं। इसी बात की खुन्नस में वह आरोप लगा रहे हैं। वृद्धा के जलने की वजह से मौत की सूचना मिली थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। गहनता से मौत के कारणों की जांच की जा रही है।-ललित भाटी, इंस्पेक्टर, करहल थाना

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *