• Mon. Jul 28th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

अवैध संबंध के चलते पत्नी की हत्या, 2 बच्चों को मौत के घाट उतारकर पिता ने किया सुसाइड

ByParyavaran Vichar

Jul 11, 2024

सतना। मध्य प्रदेश के सतना में एक घर मे हुई तीन हत्या का पुलिस ने खुलासा किया, हत्यारा कोई और नहीं बल्कि राकेश चौधरी था। जिसने पत्नी और अपने दोनों मासूम बच्चों की पहले हत्या की थी और फिर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। इस जघन्य हत्याकांड के पीछे की वजह पत्नी का नाजायज संबंध बना। राकेश की पत्नी गांव के ही कमलेश चौधरी से फोन में बात करती थी। फरवरी माह से तीन बार उसके साथ लापता भी हो चुकी थी।

दरअसल शहर के सिटी कोतवाली थाना इलाका में उस समय सनसनी फैल गई थी, जब एक घर में खून से लथपथ तीन लाश देखी गई। मां और दो बेटे की निर्मम हत्या हुई थी। तीनों के सिर में वजनदार हथियार से हमला हुआ था। महिला सुनीता और उसके आठ साल का बेटा ऋषभ और छः साल के बेटे निखिल का शव एक ही कमरे में मिला था। जबकि राकेश का शव क्षत-विक्षत हालत ने नजीराबाद रेलवे ट्रैक में मिला था। पुलिस को सबसे पहले पति राकेश का शव मिला और जब शिनाख्त हुई

और पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो दंग रह गई। मृतक की मकान मालकिन ने घर के अंदर तीन शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। इधर एक साथ तीन हत्या और फिर आत्महत्या की बड़ी वारदात से शहर में सनसनी फ़ैल गई। डीआईजी साकेत पांडेय, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित पुलिस के आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और सीएसपी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस ने इस पूरे मामले से बारीकी से पड़ताल की। जिसके बाद सीसीटीवी की मदद से पूरी वारदात का खुलासा हुआ। घटनास्थल पर सिर्फ पति पत्नी और बच्चे कमरे के अंदर जाते दिखे और फिर देर रात पति बदहवास हालत ने कमरे से निकलता हुआ दिखाई दिया। फिर सुबह पति की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली।

पुलिस की जांच में इस पूरे जघन्य हत्याकांड को पति ने ही अंजाम दिया था। पहले पत्नी और दोनों बच्चों को मौत के घाट उतारा और फिर धारदार हथियार कुएं में फेंककर रेलवे ट्रैक पहुंचा और आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दावा किया की इस हत्याकांड के पीछे की वजह पत्नी की बेवफाई थी। पत्नी के नाजायज संबंध तिघरा गांव के ही कमलेश चौधरी से बन गए थे। पत्नी कमलेश के साथ अक्सर फोन में बात करती और उसके साथ लापता भी हो चुकी थी। पत्नी ने बड़े बेटे का कटनी में स्थित स्कूल में दाखिला भी दिलाया था और पिता का नाम कमलेश दर्ज किया था। इस पूरे मामले की भनक राकेश को लग चुकी थी और यही हत्या की वजह बनी।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *