• Fri. May 2nd, 2025 9:22:57 AM

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

ईडी की रेड : विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा, आप अरेस्ट करने नहीं आए हैं तो क्यों आए हैं

ByParyavaran Vichar

Sep 2, 2024

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दिल्ली के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान के घर सोमवार सुबह तड़के ईडी की रेड पड़ी है. विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर लिए गए ईडी के इस एक्शन की जानकारी उन्होंने खुद दी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा, “मेरे घर अभी ED के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं.

जब ईडी की टीम सुबह पहुंची तो उसे बाहर रोकने की कोशिश की गई. इसके बाद दिल्ली पुलिस की और फोर्स बुलाई गई. काफी देर बाद ईडी की टीम फ्लैट के अंदर पहुंच पाई. बाहर बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान तैनात हैं. जिस वक्त अमानतुल्लाह खान के घर ईडी ने दस्तक दी, उस समय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ईडी ऑफिसर उनके घर के दरवाजे के बाहर खड़े हैं और अमानतुल्लाह खान उन से कह रहे हैं, ” मैंने आपसे चार दिन का समय मांगा था, मेरी सास का अभी तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ है और आप मुझे अरेस्ट करने के लिए आ गए”. ऑफिसर ने कहा, “आपने यह कैसे मान लिया कि हम आपको अरेस्ट करने आए हैं”.

अमानतुल्लाह खान ने आगे कहा, अगर आप अरेस्ट करने नहीं आए हैं तो क्यों आए हैं. अमानतुल्लाह की पत्नी ने कहा, तीन कमरों के घर में किस चीज का सर्च है? विधायक ने कहा, बताओ किस चीज का सर्च है, मेरे घर में खर्चे के लिए पैसे नहीं है. अमानतुल्लाह खान की पत्नी ने कहा, उनकी मां को कैंसर है और उनका ऑपरेशन हुआ है, उन्होंने आगे कहा, अगर मेरी मां को कुछ भी हुआ तो मैं आपको कोर्ट लेकर जाऊंगी.

अमानतुल्लाह खान ने कहा, इस वक्त सुबह के 7 बजे है और ईडी वाले मेरे घर पर सर्च वारंट के नाम पर मुझे अरेस्ट करने के लिए आए हैं, मेरी सास को कैंसर हैं, अभी चार दिन पहले उनका ऑपरेशन हुआ है, वो भी मेरे घर पर हैं और मैंने इनको लिखा भी था. उन्होंने कहा, हर नोटिस का जवाब मैंने इनको दिया है, सर्च वारंट के नाम पर इनका मकसद सिर्फ मुझे गिरफ्तार करना है, हमारे कामों को रोकना है.

अमानतुल्लाह खान ने आगे कहा, पिछले 2 साल से लगातार यह लोग मुझे परेशान कर रहे हैं, फर्जी मुकदमा लगा रहे हैं, आए दिन कोई परेशानी खड़ी कर रहे हैं. उन्होंने कहा, मुझे ही नहीं पूरी पार्टी को यह परेशान कर रहे हैं, अभी मुख्यमंत्री जेल में हैं, पूर्व उप मुख्यमंत्री जेल से आए हैं और सत्येंद्र जैन जेल में हैं और अब मुझे गिरफ्तार करने चाहते हैं. सिर्फ इनका मकसद है हम लोगों को तोड़ना और हमारी पार्टी को तोड़ना.

उन्होंने कहा, हम लोग इन लोगों से डरने वाले नहीं हैं. जेल भेजेंगे तो हम जेल जाने के लिए तैयार हैं, मुझे कोर्ट से उम्मीद है कि हमें इंसाफ मिलेगा. 2016 का एक फर्जी मुकदमा है, जिसकी जांच ACB, CBI और ED कर रही है, CBI कह चुकी है कि मामले में कुछ लेन-देन नहीं है, इनका मकसद मुझे गिरफ्तार करना और हमारी पार्टी को तोड़ना है, लेकिन हम टूटेंगे नहीं, कोर्ट पर पूरा यकीन है. अमानतुल्लाह खान के रेड के दावे पर दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का बयान सामने आया है. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, जो बोयेगा वही काटेगा, @KhanAmanatullah काश आपने यह याद रखा होता.

अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष रहे चुके हैं, उन पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में 32 अवैध नियुक्ति करने का आरोप लगा है. साथ ही उन पर आरोप है कि उन्होंने बोर्ड की कई संपत्तियों को अवैध तरीके से किराए पर दिया. सितंबर 2022 में एसीबी ने भी अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की थी. इसके बाद रेड में 24 लाख रुपये और हथियार बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, 28 दिसंबर 2022 को उन्हें जमानत मिल गई थी.

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि भले ही सुप्रीम कोर्ट से ईडी को बार-बार लताड़ मिल रही हो, बावजूद इसके आज आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED सुबह-सुबह छापा मारने पहुंच गई. 2016 में CBI ने एक मामला दर्ज किया था. 6 साल की लंबी जांच के बाद CBI ने कहा कि अमानतुल्लाह खान ने कोई रिश्वतखोरी नहीं की. उसी मामले में पहले ACB ने पर्चा दर्ज किया और फिर ED ने पर्चा दर्ज किया. जब अमानतुल्लाह खान को ACB से जमानत मिली तो उसमें भी कहा गया कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ रिश्वतखोरी के कोई सबूत नहीं है.

ईडी ने अपने दफ्तर में बुलाकर 13 घंटे तक अमानतुल्लाह खान से पूछताछ की और आज फिर उसी मामले में ED की टीम अमानतुल्लाह खान के घर पहुंच गई. आपकी जांच में आज तक कुछ साबित नहीं हुआ. पहले भी एक बार अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी कर ली गई. चुनाव के ठीक पहले ED छापेमारी करके दिल्ली का माहौल बिगाड़ने के लिए BJP के हथियार के रूप में काम कर रही है. इससे हमारा मनोबल टूटने वाला नहीं है.

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *