• Sun. Jul 27th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

सहस्रधारा रोड पर स्टंट और मारपीट, पुलिस ने आठ युवकों पर कसी नकेल

ByParyavaran Vichar

Apr 14, 2025

देहरादून : प्रसिद्ध सहस्रधारा क्षेत्र से एक चिंताजनक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन युवक एक युवती के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन युवक एक युवती से झगड़ते हुए मारपीट कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए राजपुर थाना अध्यक्ष (एसओ) को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

वीडियो में दिख रहे स्कूटरों के नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पकड़े गए युवकों की पहचान प्रमोद सिंह, आकाश सिंह और गौरव रावत के रूप में हुई है, जो सभी पौड़ी के झपड़ी श्रीकोट क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीनों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि दोनों स्कूटरों को भी सीज कर दिया गया है।

एसएसपी ने स्पष्ट किया कि यदि पीड़िता या उसके परिजन कोई औपचारिक शिकायत दर्ज कराते हैं, तो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

इसके अलावा, पुलिस ने एक अन्य वायरल वीडियो के आधार पर पांच युवकों को और पकड़ा है, जो स्कूटर पर खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आए। यह वीडियो 1 अप्रैल का बताया गया है और सहस्रधारा रोड का ही है। इन सभी के खिलाफ भी पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई है और एक वाहन को सीज कर दिया गया है।

पुलिस की अपील: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी वीडियो या आपत्तिजनक गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *