• Sun. Jul 27th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

सपा का तीखा सियासी हमला,”करणी सेना सरहद पर भेजो,नफरत मत फैलाओ

ByParyavaran Vichar

Apr 15, 2025

आगरा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन ने सोमवार को फतेहाबाद रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर आंबेडकर जयंती मनाई। बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संविधान, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा का संकल्प दोहराया।

इस दौरान सुमन ने बिना नाम लिए करणी सेना पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “19 अप्रैल को अखिलेश यादव आ रहे हैं। मैदान तैयार है, हो जाएं दो-दो हाथ। मोहल्लों में भड़काऊ प्रचार करना बहुत खतरनाक है। अगर कोई कहेगा कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो हमें भी कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है। गड़े मुर्दे मत उखाड़ो, नहीं तो भारी पड़ेगा।”

“हमारी लड़ाई नफरत फैलाने वालों से है”

रामजीलाल सुमन ने कहा, “हमारी लड़ाई उनसे है जो मुसलमानों को बाबर की औलाद कहते हैं। जब-जब देश की इज्जत दांव पर लगी, मुसलमानों ने यह साबित किया है कि उन्हें भी इस मिट्टी से उतनी ही मोहब्बत है, जितनी किसी हिंदू को। मुसलमानों का आदर्श बाबर नहीं, बल्कि सूफी संत और पैगंबर मोहम्मद साहब हैं।”

उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूछा, “अगर संविधान बचाने के लिए जेल जाना पड़ा तो जाओगे?” इस पर कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में ‘हाँ’ में जवाब दिया।

करणी सेना को सरहद पर भेजो: सुमन

चीन के मुद्दे पर बोलते हुए सुमन ने कहा, “हमने तीन सेनाओं के बारे में सुना था, लेकिन अब एक चौथी सेना — करणी सेना — भी पैदा हो गई है। चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है, तो करणी सेना के रणबांकुरों को सीमा पर जाना चाहिए। नहीं तो तुमसे नकली कोई नहीं।”

पीडीए करेगा संविधान की रक्षा

इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा निषाद ने कहा, “पीडीए की एकता ही संविधान और आरक्षण को बचा सकती है। हम शपथ लेते हैं कि संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करेंगे। भाजपा हिंसा पसंद करती है और दलितों का अपमान कर रही है।”

महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा, “संविधान हमारे लिए संजीवनी है, लेकिन आज दलितों के साथ दोहरा व्यवहार हो रहा है।”

संविधान जीने का अधिकार देता है

सपा प्रदेश सचिव नितिन कोहली ने अपने आवास पर आयोजित समारोह में कहा कि संविधान हमें बराबरी का अधिकार और सम्मानपूर्वक जीवन देता है। संविधान को बचाना हमारी पहली जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर राजीव पोद्दार, राहुल शाक्य, मुवीन खान, कपिल गोयल, बाबूलाल प्रधान, प्रियंका सिंह चौहान, सुरेश चंद सोनी और मनीष जाटव समेत कई कार्यकर्ताओं ने भी विचार व्यक्त किए।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *