अल्मोड़ा | रानीखेत (अल्मोड़ा)। सब्जियों की बढ़ती कीमतों के बीच कोसी घाटी से आ रहा टमाटर ग्राहकों के लिए बड़ी राहत बन गया है। महज 30 रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध इस टमाटर का स्वाद और ताजगी इसे बाजार में खास बना रहे हैं। हल्द्वानी-रानीखेत हाईवे के पातली, गरमपानी, खैरना जैसे बाजारों में सिल्टोना, तिपोला, सूरी फार्म, बुधलाकोट, बजेडी, सिमराड़, गड़खेत जैसे गांवों से आ रहा टमाटर ग्राहकों की पहली पसंद बन गया है।
तराई क्षेत्र में जहां टमाटर 70 से 80 रुपये किलो तक पहुंच गया है, वहीं कोसी घाटी का टमाटर सस्ता और बेहतर विकल्प साबित हो रहा है। स्वाद, ताजगी और कीमत के लिहाज से यह टमाटर यात्रियों और स्थानीय ग्राहकों दोनों को आकर्षित कर रहा है।