ऋषिकेश। नगर पंचायत तपोवन कार्यालय परिसर में उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवेलपमेंट एजेंसी (यूयूएसडीए) की ओर से नगर क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष विनीता बिष्ट ने की।
बैठक में नई सीवर लाइन, मोबाइल टॉयलेट, डंपिंग ग्राउंड, स्ट्रीट लाइट, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और सफाई उपकरणों जैसी बुनियादी सेवाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। निकाय अध्यक्ष ने विकास परियोजनाओं को तय समय पर पूर्ण करने, नागरिकों को बेहतर सेवाएं देने और जनसहभागिता व शिकायत निवारण प्रणाली को मजबूत करने पर बल दिया।
बैठक में सभासदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। बैठक में सभासद ज्योति भंडारी, नरेंद्र कैंतरा, वीरेंद्र गुसाईं, आशा बिष्ट समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।