• Sat. Jan 31st, 2026

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

खेलों में 250 बच्चों ने दिखाया दम, काशीपुर में आयोजित हुई दो दिवसीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता

ByParyavaran Vichar

Sep 13, 2025

राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवलालपुर अमरझंडा, काशीपुर में संकुल स्तरीय दो दिवसीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें करीब 250 बच्चों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का आयोजन संकुल समन्वयक अमरीश कुमार के अनुसार इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मक ऊर्जा को बढ़ावा देना था। दो दिन तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में दौड़, लंबी कूद, कबड्डी और खो-खो जैसे खेल शामिल रहे।

परिणाम

50 मीटर दौड़

  • बालक वर्ग: शमीम प्रथम, अल्फेज द्वितीय, कार्तिक तृतीय
  • बालिका वर्ग: माही प्रथम, रिचा गौतम द्वितीय, पूरी तृतीय

100 मीटर दौड़

  • बालक वर्ग: दीपांश प्रथम, विवेक द्वितीय, अल्फेज तृतीय
  • बालिका वर्ग: कोमल प्रथम, हंशिका द्वितीय, संजना तृतीय

200 मीटर दौड़

  • बालक वर्ग: अल्फेज प्रथम, प्रदीप द्वितीय, कार्तिक तृतीय
  • बालिका वर्ग: छोटी प्रथम, कल्पना द्वितीय, प्रतिमा तृतीय

400 मीटर दौड़

  • बालक वर्ग: शौर्य प्रथम, आशू द्वितीय, निशान तृतीय

लंबी कूद

  • यश प्रथम, प्रदीप द्वितीय, निशान तृतीय

टीम गेम्स

  • कबड्डी (बालक वर्ग): न्यू सनराइज टीम विजेता
  • खो-खो (बालिका वर्ग): न्यू सनराइज टीम विजेता

वातावरण और मौजूद लोग

प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय परिसर उत्साह और उमंग से भरा रहा। बच्चों के खेल प्रदर्शन पर अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम में चंद्रशेखर, जोगेंद्र, विजेंद्र, प्रदीप, ज्योति राना और हेमवती चौहान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *