• Sat. Apr 19th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

दिवाली मैसेज : अमन ने आपके लिए कुछ भेजा है… नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें, रुकिए… बस यही गलती कर देगी दिवाला

ByParyavaran Vichar

Oct 30, 2024

देहरादून। अमन ने आपके लिए दिवाली पर कुछ भेजा है….नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर देखें। बस यहीं रुकिए…क्लिक मत करिए। ये फिशिंग लिंक हो सकते हैं। यही नहीं कई और भी तरह के दिवाली के संदेशों में इस तरह के लिंक छिपे हुए हैं। साइबर ठगों ने दिवाली के मौके पर लोगों की गाढ़ी कमाई ठगने का जाल बिछाया हुआ है। इसके बचाव को लेकर एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है।

दरअसल, साइबर ठग हर मौके को भुनाने की फिराक में रहते हैं। इसी तरह दिवाली पर भी साइबर ठगों ने इस तरह के मैसेज वायरल किए हैं जिनमें फिशिंग लिंक छिपे हुए हैं। इनमें कई तरह के ग्रीटिंग और चमकीले मैसेज होते हैं। इन पर जैसे ही क्लिक किया जाता है तो एक फिशिंग लिंक खुल जाता है।

पढ़ने वाला व्यक्ति सोचता है कि इस पर मांगी गई जानकारियां भरनी जरूरी है। इस तरह साइबर ठग खातों में सेंध लगाने को तैयार बैठे हैं। यही नहीं इस तरह के मैसेज आपके फोन में भी सेंध लगा सकते हैं। आपकी व्यक्तिगत जानकारियों को चोरी कर सकते हैं। ऐसे में साइबर पुलिस इसे लेकर खुद तो सतर्क हुई ही है साथ ही साथ लोगों को भी सतर्क करते हुए सोशल मीडिया पर बचाव के लिए एडवायजरी जारी की है। ताकि, लोग दिवाली पर अपना दिवाला न निकलवा बैठें।

ऐसे करें बचाव

  • किसी भी अनजान व्यक्ति के इस तरह के मैसेज पर क्लिक न करें।
  • मैसेज किसी पहचान वाले का भी है तो उसे फोन कर बताएं कि ये फिशिंग लिंक हो सकते हैं।
  • अपने फोन से इस तरह के ग्रीटिंग और लिंक वाले मैसेज भेजने से बचें।
  • लिंक वाले व्हाट्सएप मैसेज और फेसबुक के संदेशों पर ध्यान न दें।
  • इस दौरान ऑफर वाले मैसेज से भी बचें। इनमें भी इस तरह के लिंक हो सकते हैं।

साइबर ठग हर समय हर मौके की जुगत में रहते हैं। इस तरह के संदेशों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। यदि ठगी का शिकार होते हैं तो तत्काल 1930 पर कॉल करें। किसी अनजान नंबर से आए मैसेज को खोलने से पहले उसकी जांच कर लें। यदि मैसेज वायरल हो रहे हैं तो अपने परिचितों को भी इस बारे में बताएं।

-नवनीत सिंह भुल्लर, एसएसपी एसटीएफ

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *