• Wed. May 7th, 2025 3:45:01 AM

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

वुशु में फिर चमका उत्तराखंड, दो पदक मिले, चार और पक्के, अब स्वर्ण की उम्मीदें बढ़ीं

ByParyavaran Vichar

Feb 1, 2025

देहरादून। उत्तराखंड के लिए शुक्रवार का दिन इतिहास रचने वाला रहा, जब राज्य को दो पदक और मिले, साथ ही चार खेलों में पदक मिलने पक्के हो गए। वुशु में राज्य को दो और पदक मिले हैं। वुशु खिलाड़ी हर्षित शर्मा ने रजत पदक जीता तो अंकिता ने कांस्य पर कब्जा जमाया। वुशु में अब तक पांच पदक आ चुके हैं। दूसरी ओर बैडमिंटन में पुरुष और महिला वर्ग की टीमों ने सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वियों को 3-1 से हराकर इतिहास रच दिया।

पहली बार दोनों टीमों ने फाइनल में जगह बना ली। शनिवार सुबह दोनों टीमें स्वर्ण के लिए मैदान में उतरेंगी। जहां पुरुष टीम का मुकाबला कर्नाटक और महिला टीम की भिड़ंत हरियाणा से होगी। राज्य टीम ने योगासन में पुरुष वर्ग में आर्टिस्टिक पेयर इवेंट में फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका स्वर्ण या रजत पदक पक्का हो गया है। वॉलीबाल सेमीफाइनल में भी राज्य की पुरुष टीम ने जगह बना ली है। उसमें भी एक पदक तय हो गया है।

उम्मीद स्वर्ण की है। इससे अलग बॉक्सिंग में भी राज्य टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। उत्तराखंड के अभी तक छह पदक मिल चुके हैं, जिनमें एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य हैं। फिलहाल राज्य पदक तालिका में 13वें स्थान पर है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *