• Sat. Apr 19th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

अनुसूचित जाति के छात्र संग बर्बरता की हदें पार… टीचर ने इसलिए बेरहमी से पीटा; उंगलियां तक तोड़ डालीं

ByParyavaran Vichar

Apr 2, 2025

मैनपुरी। मैनपुरी के किशनी थाना इलाके के एक निजी स्कूल के शिक्षक पर गंभीर आरोप लगा है। अनुसूचित जाति के 12वीं कक्षा के छात्र के पिता आरोप है कि बेटे ने स्कूल में प्यास लगने पर शिक्षक की बोतल से पानी पी लिया। इसी बात पर शिक्षक ने उसे कमरे में बंद कर पीटा। जातिसूचक शब्द कहे और गालियां दीं। उसके हाथ की उंगलियां तोड़ दीं। प्रकरण में मंगलवार को एसपी से शिकायत की गई। एसपी ने थाना किशनी में केस दर्ज कराया है।

गांव कैथोली के रहने वाले दशरथ सिंह बेटे को लेकर एसपी कार्यालय पर पहुंचे। एसपी से कहा, उनका बेटा नरेंद्र प्रताप सिंह मेमोरियल उच्चतर प्राथमिक विद्यालय, हरीपुर, कैथोली में 12वीं का छात्र है। आरोप है कि बेटा 29 मार्च को स्कूल गया था। गर्मी की वजह से उसे जोर से प्यास लग रही थी। उसने कक्षा में टेबल पर रखी बोतल से पानी पी लिया। उसे नहीं पता था कि यह पानी की बोतल शिक्षक मंगल सिंह शाक्य निवासी नबलपुर फुलैया, कैथोली, किशनी की है। बोतल से पानी पीते हुए शिक्षक मंगल सिंह शाक्य ने देख लिया। बेटे पर वह आग बबूला हो गया। उसने पानी की बोतल फेंक दी और बेटे को पीटना शुरू कर दिया।

बेटे ने माफी भी मांगी, लेकिन आरोपी मंगल सिंह शाक्य उसे खींचते हुए क्लास रूम में ले गया और दरवाजा बंद कर लिया। आरोप है कि वहां फिर से उसे बेरहमी से पीटा। वो चीखता रहा लेकिन शिक्षक को उस पर रहम नहीं आया। बेटा जब घर आया तो उसके शरीर पर नीले निशान देख परिजनों के होश उड़ गए। बेटे की दो उंगलियां भी काम नहीं कर रहीं थीं। परिवार के लोग उसे लेकर चिकित्सक के पास पहुंचे।

चिकित्सक ने बताया कि उसकी दो उंगलियां टूट गई हैं। बेटे के साथ हुई इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है। एसपी गणेश प्रसाद ने थाना किशनी पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए। देर शाम को पुलिस ने आरोपी शिक्षक मंगल सिंह शाक्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी गणेश प्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

अनुसूचित जाति के छात्र के साथ की गई अभद्रता और पिटाई से परिजन में आक्रोश है। एसपी गणेश प्रसाद ने थाना किशनी पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए। देर शाम को पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी गणेश प्रसाद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज हुआ है। वहीं डीआईओएस सतीश कुमार का कहना है कि इस प्रकरण में अभी तक कोई भी शिकायत कार्यालय में नहीं की गई है। अगर कोई शिकायत करता है तो मामले की जांच कराकर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *