• Wed. Apr 30th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

पनीर न मिलने पर शादी समारोह में चढ़ा दी बस: चंदौली में मनबढ़ युवक का कहर, कई घायल, दूल्हा पक्ष ने रोकी शादी

ByParyavaran Vichar

Apr 29, 2025

उत्तर प्रदेश में एक शादी समारोह में उस समय अफरातफरी मच गई जब मामूली सी बात को लेकर एक युवक ने विवाह के मंडप में मौजूद लोगों पर मिनी बस चढ़ा दी. ये घटना जनपद चंदौली की है. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से टेंपो ट्रैवलर बस के साथ फरार हो गया.घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा सहित तीन लोगों की हालत गंभीर है.जिनका इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है.घटना में विवाह मंडप में रखा सारा सामान, तीन एलइडी टीवी सहित बड़ी संख्या में कुर्सियां भी बस की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गई.मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.फरार युवक की तलाश में जुट गई है.

पुलिस के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में राजनाथ यादव की बेटी का विवाह था. शनिवार की देर शाम वाराणसी के मडुआडीह इलाके से बारात आई थी. सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था. इस बीच हमीदपुर गांव निवासी मनबढ़ युवक शादी समारोह में पहुंचा और खाना खाने लगा. इस दौरान सब्जी में पनीर नहीं मिलने से मनबढ़ युवक इतना नाराज हुआ कि टेंपो ट्रैवलर बस को विवाह मंडप में मौजूद लोगों पर चढ़ा दिया. अचानक हुई इस घटना से वहां अफरातफरी मच गई और चारों तरफ चीख पुकार मच गया.

घटना के बाद आक्रोषित दूल्हा पक्ष आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होने तक, विवाह न करने की जिंद पर अड़ गया. हालांकि गांव के लोगों ने लड़के पक्ष को समझाया, जिसके बाद विवाह संपन्न हो पाया. इस बीच पुलिस ने भी मध्यस्ता करते हुए किसी तरह मामले को शांत कराया. दुल्हन पक्ष ने आरोपी युवक के खिलाफ एक्शन हेतु पुलिस को लिखित तहरीर दी. पूरी रात पंचायत चलने के बाद रविवार को दिन में 12:00 बजे विवाह संपन्न हुआ और दुल्हन की विदाई हो पाई.

दुल्हन के पिता राजनाथ यादव ने बताया कि गांव के ही मनबढ़ और दबंग धर्मेंद्र यादव शादी में आया खाना खाने लगा और पनीर मांगा. पनीर नहीं मिला तो धर्मेंद्र आगबबूला हो गया और विवाह समारोह के बीच बस चढ़ा दिया. जिसमें आठ लोग घायल हो गए और लगभग 3 लाख से अधिक का सामान नुकसान हो गया. राजनाथ यादव ने बताया कि पुलिस भगवान बनकर आई पुलिस के प्रयास से ही बेटी का विवाह हो पाया और रविवार की दोपहर 12:00 बजे बेटी की विदाई हो पाई.

घटना के संबंध में सीओ पीडीडीयू नगर राजेश सिसोदिया ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली के हमीदपुर गांव निवासी राजनाथ यादव की बेटी के विवाह समारोह के बीच हमीदपुर निवासी धर्मेंद्र यादव लापरवाही पुर्वक टेंपो ट्रैवलर गाड़ी लेकर घुस गया. जिसमें कई लोग घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *