• Tue. Jul 29th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

कौन है कोला किंग, जिसने एक साल में कमाये 49 हजार करोड़ रुपए

ByParyavaran Vichar

Dec 27, 2023

देश के मशहूर कारोबारी कोला किंग ने साल 2023 जमकर कमाई की है। उन्होंने कमाई के मामले में उदय कोटक को भी पछाड़ दिया है। आरजे कॉर्प के फाउंडर और चेयरमैन रवि कांत जयपुरिया की नेटवर्थ साल 2023 में 6 अरब डॉलर बढ़ी है। उनकी कमाई में सबसे बड़ा योगदान वरुण बेवरेजेस का रहा। कंपनी 2016 में अपना IPO लाई थी और इसके बाद से इसका शेयर 18 गुना बढ़ चुका हैं।

कोला किंग रवि जयपुरिया ने साल 2023 में कमाई के मामले में देश के सबसे अमीर बैंकर उदय कोटक को भी पीछे छोड़ दिया है। एफएमसीजी सेक्टर में काम कर रही वरुण बेवरेजेस का मार्केट कैप इस दौरान 163418.38 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, रवि जयपुरिया की नेटवर्थ की बात करें तो 15.1 अरब डॉलर की उनकी नेटवर्थ हो गई है।

रवि जयपुरिया मारवाड़ी हैं। उन्होंने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई अमरीका से की। वो 1985 में भारत लौटे और बॉटलिंग के फैमिली बिजनेस में लग गए। 1987 में रवि जयपुरिया के परिवार का बंटवारा हो गया। उनके हिस्से बॉटलिंग प्लांट आया और उन्होंने पेप्सीको के साथ डील कर ली। उन्होंने अपने बेटे और बेटी के नाम पर ही दोनों कंपनियों का नाम रखा है।

आरजे कॉर्प के अंदर वरुण बेवरेजेस के अलावा देवयानी इंटरनेशनल भी शामिल हैं। उनकी कंपनी वरुण बेवरेजेस पेप्सिको के लिए प्रोडक्शन, बॉटलिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है। यह अमरीका के बाहर पेप्सिको की दूसरी सबसे बड़ी बॉटलिंग पार्टनर है। वहीं, देवयानी इंटरनेशनल भारत में केएफसी, पिज्जा हट, कोस्टा कॉफी और टीडब्ल्यूजी टी आउटलेट्स चलाती है।

रवि जयपुरिया की हेल्थकेयर फर्म मेदांता और होटल चेन लेमन ट्री में भी हिस्सेदारी है। मार्च, 2023 तक आरजे कॉर्प लिमिटेड के पास 7 स्टॉक्स थे, जिनकी नेट वर्थ लगभग 37,334.1 करोड़ रुपये थी।

रवि जयपुरिया भारत के बाहर अपना कारोबार बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसके लिए उनकी कंपनी ने दो बड़ी इंटरनेशनल डील भी की हैं। वरुण बेवरेजेज ने द बेवरेज कंपनी का अधिग्रहण करके दक्षिण अफ्रीकी बाजार में एंट्री का ऐलान किया है। कंपनी ने ये डील 1,320 करोड़ रुपये में की है। इसके अलावा देवयानी इंटरनेशनल भी थाइलैंड में उतरने वाली है। कंपनी ने रेस्टोरेंट्स डेवलपमेंट कंपनी में कंट्रोलिंग हिस्सा खरीदने के लिए शेयर पर्चेज एग्रीमेंट किया है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *