• Sun. Jul 27th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन युवकों की मौत

ByParyavaran Vichar

Feb 5, 2025

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई,पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार ,दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर गंगनहर पुल के पास कल देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई।



हादसा तब हुआ जब एक एक्सयूवी कार तेज रफ्तार में शामली की तरफ से आ रही थी। जैसे ही कार नानौता थाना इलाके के जंधेड़ी स्थित गंग नहर पुल के पास पहुंची, तभी सामने खड़े एक ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। हादसे के बाद कार में सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला।



पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान आकाश 822) पुत्र भोपाल हाल निवासी कर्दमपुरी रोड ज्योति नगर दिल्ली, स्थायी पता खेकड़ा, जिला बागपत, अंश उर्फ डिंपी (24) पुत्र राजेश निवासी शाहदरा दुर्गापुरी चौक और हर्ष पंडित (23) पुत्र मनोज कुमार शर्मा निवासी ई-318 ईस्ट बाबरपुर थाना वेलकम शाहदरा के रूप में हुई है। रात में तीनों खेकड़ा से शाकंभरी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *