अल्मोड़ा | अल्मोड़ा जिले में गुरुवार देर रात हुई तेज बारिश के चलते चार ग्रामीण सड़कों पर मलबा आ गया है। इनमें से एक सड़क को साफ कर यातायात के लिए खोल दिया गया है, जबकि दो सड़कें अब भी बंद हैं।
मुख्य प्रभावित सड़कें:
- कफड़खान-बिनसर,
- सुमनलता-भदौला (खुल चुकी है),
- पैंसिया-मल्ला गड़कोट
जागेश्वर मार्ग प्रभावित:
आरतोला-जागेश्वर सड़क पर विनायक पुल के पास देवदार का पेड़ गिरने और भूस्खलन से रास्ता बंद हो गया है। इससे जागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है। वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।
सड़कें बदहाल, रोशनी ठप:
- पेड़ गिरने से आरतोला की स्ट्रीट लाइट भी बंद हो गई है।
- कई ग्रामीण सड़कों पर डामर उखड़ चुका है, जिससे बारिश के पानी से गड्ढे भर गए हैं और राहगीरों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
प्रशासन की ओर से प्रभावित क्षेत्रों में राहत और सफाई कार्य जारी है, लेकिन लगातार बारिश से स्थिति और बिगड़ रही है।