• Sat. Jan 31st, 2026

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

एविएशन क्षेत्र में उत्तराखंड की नई पहचान, विंग्स इंडिया-2026 में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

ByParyavaran Vichar

Jan 31, 2026

देहरादून। एविएशन क्षेत्र में उत्तराखंड ने देशभर में नई पहचान बनाई है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से हैदराबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय विमानन सम्मेलन एवं प्रदर्शनी विंग्स इंडिया-2026 में उत्तराखंड को बेस्ट स्टेट प्रमोशन ऑफ एविएशन इको सिस्टम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

यह पुरस्कार राज्य सरकार द्वारा नागरिक उड्डयन क्षेत्र में किए गए प्रभावी प्रयासों, नीति समर्थन और विमानन पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और मंत्रालय के सचिव समीर कुमार सिन्हा ने यह सम्मान प्रदान किया।

इस अवसर पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन सचिव सचिन कुर्वे, यूकाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष चौहान, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय सिंह टोलिया और हेड ऑफ ऑपरेशंस कैप्टन अमित शर्मा मौजूद रहे।

राज्य सरकार का कहना है कि यह पुरस्कार उत्तराखंड की समग्र विमानन नीति, बेहतर प्रशासनिक समन्वय और प्रदेश में हवाई संपर्क को सुदृढ़ करने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों को हवाई सेवाओं से जोड़ना राज्य की प्राथमिकता रही है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिला है। साथ ही आपदा प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से हेली सेवाओं के विस्तार, उड़ान योजना के सफल क्रियान्वयन और आधुनिक विमानन अवसंरचना के विकास के चलते उत्तराखंड तेजी से एक उभरते विमानन हब के रूप में स्थापित हो रहा है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *