• Fri. May 2nd, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

एसडीएम का फर्जी स्टेनो पुलिस ने किया गिरफ्तार जानिए कहा का है मामला

ByParyavaran Vichar

Sep 3, 2024
  • किसानों की जमीन पर कब्जा करने की दे रहा था धमकी।
  • एसडीएम अतुल सिंह का स्टेनो बताकर वसूल रहा था किसानों से पैसा।
  • किसानों ने पड़कर पुलिस के किया हवाले।
  • पुरानी छावनी थाना पुलिस ने देर रात युवक तिलक सिंह के खिलाफ की एफआईआर दर्ज।

ग्वालियर में एसडीएम का स्टेनो बनकर धमका रहा बहरुपिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन लोगों को जालसाज धमकाने आया था। उन्होंने ने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के टिन का पूरा रहने वाले बाबा सिंह जाट के यहां जालसाज उनके घर कार से पहुँचा था।

उनसे बोला यह जमीन खेती बाड़ी आपकी है। उसका मकसद एकदम समझ में नहीं आया तो उसके सवालों का जवाब भी दिया। इधर उधर के सवाल कर जालसाज बोला कि वह एसडीएम का स्टेनो तिलक सिंह है। फिर उसने धमकी दी कि आप सरकारी जमीन पर खेती कर रहे हो। यह ठीक नहीं है। अगर कानूनी कार्रवाई से बचना है तो कलेक्ट्रेट में रूम नंबर 203 में आकर मिलना।

बाबा सिंह को तिलक सिंह की बात करने के लहजे पर शक हुआ तो उन्होंने नजर बचाकर मोबाइल में बातचीत का वीडियो रिकार्ड किया। फिर एसडीएम के रीडर उमेश श्रीवास्तव को फोन कर वाक्या बताया तो पता चला एसडीएम के स्टेनो तो राहुल आदिवासी हैं। तब फरेबी तिलक सिंह को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *