• Wed. Apr 16th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

हिमालय की गोद में नए साल का जश्न, बर्फबारी के बीच पर्यटकों के लिए यादगार बने पल…

ByParyavaran Vichar

Jan 1, 2025

ज्योतिर्मठ (चमोली)। नए साल के जश्न के लिए औली पैक रहा है। होटलों में कैंप फायर से लेकर पहाड़ी व्यंजन तैयार किए गए। करीब पांच हजार पर्यटक ने साल की विदाई और नए साल का स्वागत औली की हसीन वादियों में किया। विंटर डेस्टिनेशन औली पर्यटकों से पैक हो चुका है। पिछले दिनों बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने औली का रुख करना शुरू किया। जिसके बाद साल 2024 की विदाई और 2025 के स्वागत के लिए पर्यटक तैयार थे।

औली के सभी होटल, लॉज भरे हुए हैं। साथ ही आसपास के होटलों के साथ ही होम स्टे, टैंटों में भी अच्छी बुकिंग है। इस समय औली में करीब पांच हजार पर्यटक ठहरे हुए हैं। चेयर लिफ्ट प्रभारी दीपक डिमरी ने बताया कि मंगलवार को 1200 से अधिक पर्यटकों ने चेयर लिफ्ट से औली के दीदार किए। कई पर्यटकों ने औली में घुड़सवारी का भी आनंद लिया। पर्यटकों के वाहन ज्योतिर्मठ के रविग्राम में रोके गए हैं, वहां से स्थानीय वाहन की ओर से उन्हें औली भेजा गया। दूसरे दिन भी यह व्यवस्था कामयाब रही। औली मार्ग पर जाम की समस्या नहीं रही।

होटलों में पर्यटकों के लिए कैंप फायर के साथ डीजे पर संगीत की व्यवस्था की गई थी। साथ ही पहाड़ी व्यंजन परोसने की भी व्यवस्था की गई। गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंधक प्रदीप शाह ने बताया कि पर्यटकों के लिए निगम में पहाड़ी व्यंजन तैयार किए गए, जिसमें गहत की दाल, आलू की थिच्वाणी, कोदे की रोटी, झंगोरे की खीर आदि बनाए गए। वहीं औली के होटल व्यवसायी अजय भट्ट ने बताया कि पर्यटकों के लिए होटलों में स्थानीय खाने की व्यवस्था की गई है। जो पर्यटक पहुंच रहे हैं उनका स्वागत अरसे व चाय से किया जा रहा है।

औली रोड पर पाला जमने से फिसलन बनी हुई है। पाले को गलाने के लिए बीआरओ के मजदूरों ने सड़क पर यूरिया और नमक का छिड़काव किया। जिससे सड़क पर वाहनों के आवागमन में दिक्कत नहीं हुई। नए साल से पहले नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ ने पर्यावरण मित्रों/स्नो वरियर्स द्वारा औली में स्वच्छता अभियान चलाया। औली में पर्यटकों द्वारा इधर-उधर फेंके प्लास्टिक कचरे को एकत्रित किया और उनको निस्तारण के लिए पालिका के कूड़ेदान में डाला। साथ ही पर्यटकों से भी औली को स्वच्छ रखने का अनुरोध किया गया।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *