बड़कोट (उत्तरकाशी)
यमुनाघाटी सांस्कृतिक मेला समिति की पहल पर बड़कोट में आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ। रामलीला मैदान बड़कोट में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में यमुनोत्री के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत रवांई क्षेत्र के प्रसिद्ध लोक गायक सुंदर प्रेमी ने स्वागत गान से की। इसके बाद उन्होंने “सीता पाणी क जांदी तांब गागर ली कै”, “साठी पांसाईयो”, “गजु भेडाल”, “जागर” सहित कई पारंपरिक लोक गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में लोक गायक महेंद्र सिंह चौहान, सूरजमणी, विजय चौहान, धीरजमणी, उपासना रावत, गजेंद्र रावत, रमेश दास और प्यार दास ने भी अपनी शानदार लोक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर प्यार दास ने ढोल सागर की विशेष प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरीं।
मुख्य अतिथि केदार सिंह रावत ने सभी कलाकारों और आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हमारी लोक संस्कृति का प्रचार-प्रसार और संरक्षण होता है। उन्होंने कहा कि संस्कृति ही समाज की पहचान है और इसके संरक्षण में कलाकारों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम का संचालन दिनेश भारती ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, सरत चौहान, प्रमुख प्रकाश असवाल, मेला समिति के अध्यक्ष दशरथ चौहान, उपाध्यक्ष जयदेव राणा, सचिव दिनेश भारती, मीडिया प्रभारी संजय हराण, मुकेश जोगटा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
