• Sat. Apr 19th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

धारदार हथियार से दंपती को काट डाला, खून देख लोगों की निकली चीख; एयरफोर्स में है बेटा

ByParyavaran Vichar

Feb 10, 2025

बलिया। बलिया के खेजुरी थाना के मासुमपुर गांव में बीती रात पति-पत्नी का शव घर के बाहर सड़क पर पड़ा मिला। इसकी खबर लगते ही गांव में खलबली मच गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर एसपी ओमवीर सिंह, एएसपी उत्तरी अनिल कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका-मुआयना कर घटना के संबंधित जानकारी उपस्थित पड़ोसियों से ली, लेकिन सभी इस घटना से अनजान रहे। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य इकट्ठा किया।

मासुमपुर गांव निवासी श्यामलाल चौरसिया (60) अपनी पत्नी बासमती देवी (55) के साथ घर पर रहते थे। बेटा एयरफोर्स आगरा में तैनात है, एक बेटी जिसकी शादी हो चुकी है। देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी, दोनों का शव घर के बाहर दरवाजे पर पड़ा था। जिसे देख किसी ने डायल 112 को खबर की। डबल मर्डर की खबर लगते ही मौके पर एएसपी ओमवीर सिंह सहित आसपास थाने की फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि दोनों के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। घटना के खुलासे के लिए टीम गठित कर दिया गया है। टीम में एएसपी अनिल कुमार झा, क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम शामिल हैं।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *