• Sat. Apr 19th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

शिक्षा विभाग में छह हजार से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों की होगी भर्ती, आउटसोर्स होगा माध्यम

ByParyavaran Vichar

Feb 23, 2025

देहरादून। शिक्षा विभाग में छह हजार से अधिक शिक्षकों और कर्मचारियों की भर्ती होगी। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बजट सत्र में कार्यस्थगन के दौरान विपक्ष के सदस्यों के सवालों के जवाब में इसकी जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने कहा, सरकार विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के करीब 2500 कर्मचारियों की नियुक्ति आउटसोर्स के माध्यम से करने जा रही है।

नियुक्ति पाने वाले सभी लोग उत्तराखंड से होंगे। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति उसी ब्लॉक व जिले का हो। इसके अलावा बीआरपी, बीआरपी के पदों पर नियुक्ति के लिए संस्था नामित हो चुकी है। इन पदों पर जल्द नियुक्ति दी जाएगी। बताया, सहायक अध्यापक एलटी के 1544 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा परिणाम आ चुका है।

इनकी काउंसलिंग भी हो चुकी हैं। इन सभी अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्तिपत्र दिए जांएगे। नवनियुक्ति के इन सभी अभ्यर्थियों को कम से काम पांच साल पहाड़ में सेवा देनी होगी। जबकि, 613 प्रवक्ताओं की राज्य लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती होनी है। जब तक आयोग से ये प्रवक्ता नहीं मिलते तब तक कला संवर्ग के 500 अतिथि शिक्षकों को तैनाती की जाएगी।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *