• Sun. Jul 27th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

गाजीपुर में शिक्षक ने की आत्महत्या: पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न और 25 लाख की डिमांड का आरोप

ByParyavaran Vichar

May 18, 2025

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के सदर कोतवाली के अंधऊ गांव में 16 मई को एक व्यक्ति का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला था. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जब पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को नीचे उतारा तो उसमें मृतक का मोबाइल फोन मिला. मोबाइल फोन से कई तरह के राज निकलकर सामने आए हैं. पता चला कि कोविद कुमार सीतापुर जिले का रहने वाला था और सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत था.

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मृतक टीचर कोविद की शादी साल 2023 में गाजीपुर की रहने वाली लक्ष्मी कुशवाहा से हुई थी. शादी के बाद से लक्ष्मी अपने पूरे परिवार के साथ पति कोविद के साथ ही रहती थी. शादी के कुछ दिनों बाद लक्ष्मी ने कोविद से उसकी पूरी सैलरी लेना शुरू कर दिया. उसी से अपने मायके और अपना खर्च चलाने लगी. वह जमकर शोपिंग किया करती थी. लक्ष्मी पति की सैलरी में से उसे भी खर्च के लिए पैसे नहीं छोड़ती थी. जब पति ने इस सब बातों को विरोध किया तो लक्ष्मी ने उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न समेत कई मामलों में केस दर्ज करा दिया. इस वजह से कोविद को गाजीपुर कोर्ट आना पड़ता था.

16 मई को भी कोर्ट में जमानत को लेकर तारीख पड़ी हुई थी. जिसके लिए कोविद अपनी पत्नी, साले, साली और अन्य के साथ ट्रेन से गाजीपुर पहुंचा. कोर्ट में पत्नी को गवाही देनी थी लेकिन गवाही देने की बजाय वह अपने मायके जाने लगी. जब कोविद ने कोर्ट में गवाही की बात कही तो उसने कहा कि उसके बदले उसे 25 लाख रुपये चाहिए. कोविद ने कहा कि इतना पैसा उसके पास नहीं है. इस पर उसकी पत्नी ने कहा कि मर जाओगे तो और भी बेहतर रहेगा कम से कम मुझे नौकरी मिल जाएगी. इसके बाद कोविद अंदर से पूरी तरह टूट गया और कोर्ट जाने की बजाय वह घटनास्थल पर पहुंचा और वहां जाकर पहले वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया और फिर फंदा डालकर झूल गया.

कोविद के पिता चंद्रिका ने बताया कि कोविद सहायक अध्यापक था लेकिन एक पैर से दिव्यांग था. जिसके कारण उसके एक परिचित ने उसकी शादी एक गरीब परिवार की लड़की से करवाई थी. शादी के बाद से ही लक्ष्मी परिवार चलाने के बजाय उसे टॉर्चर करने लगी और हर महीने उसकी सैलरी ले लेती थी. जब इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने दहेज उत्पीड़न समेत कई तरह के मुकदमे भी दर्ज करा दिए थे. अंत में जमानत के मामले में 25 लाख रुपए की डिमांड की. लक्ष्मी ने कोविद से कहा था कि पैसे नहीं दे पाओगे तो मर जाओ क्योंकि उसके बाद उसे नौकरी मिल जाएगी. वही इस मामले पर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई करने में पुलिस जुटी हुई है.

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *