• Sun. Oct 12th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

युवती से बात करने की आशंका में युवक की पिटाई, पीठ के निशान बयां कर रहे दहशतगर्दी की दास्तां

ByParyavaran Vichar

May 14, 2024

नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। युवती से बातचीत करने के शक में तीन युवकों ने युवक को पहले बंदी बनाया फिर मारपीट की। घटना का वीडियो बना लिया। युवक की पीठ पर मारपीट के निशान उभर आए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक आदर्श नगर में रहने वाला युवक अजय कहार मजदूरी करता है। वह आदर्श नगर से सतरस्ते जा रहा था। सांई नाथ एसटीडी के पास पहले उसके मोहल्ले में रहने वाले सूरज कुमार, शिवा भंडारी और सौरभ उसे मिल गए। उन्होंने लड़की से बात करने को लेकर विवाद किया। फिर उसे जबरदस्ती पकड़कर आनंदनगर के पास सुनसान जगह में ले गए, जहां केबल से बुरी तरह पीटा। आधे घंट तक उसके साथ मारपीट की गई।

आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बना लिया और पीड़ित को धमकाया कि अगर किसी से घटना का जिक्र किया तो वीडियो वायरल कर देंगे। जैसे-तैसे युवक घर पहुंचा और परिजनों को पूरी बात बताई। बाद में उन्होंने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार हैं।

मारपीट के बाद पीड़ित जब घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। उसने शर्ट उतारकर जैसे ही पीठ घरवालों को बताई, वे भी चौंक गए। पीठ पर मारपीट के निशान उभर आए थे। पीठ पूरी लाल हो चुकी थी। एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि फरियादी अजय कहार की रिपोर्ट पर उसके बताए आरोपी सूरज कुमार, शिवा भंडारी और सौरभ के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *