• Sat. May 3rd, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

पाकिस्तान की तरह बंग्लादेश भी बनेगा भिखारी, हिन्दुओं पर अत्याचार पड़ेगा मंहगा

ByParyavaran Vichar

Sep 4, 2024

बांगलादेश में #राजनीतिक उथल पुथल और हिन्दुओं पर, अत्याचार व न-रसंहार के बीच, भारत सरकार ने भारत बांग्लादेश मैत्री डीजल पाइपलाइन विस्तार को रोक दिया है. बांग्लादेश के कपड़ा उद्योग को बिजली देने के लिए डीजल का उपयोग किया जाता है, जो बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था में बड़े पैमाने पर योगदान देता है. यह पाइपलाइन पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से बांग्लादेश के दिनाजपुर जिले के पारबतीपुर में एक तेल डिपो तक जाती है.

नकदी संकट से जूझ रहे बांग्लादेश पर पांच भारतीय बिजली कंपनियों का, एक अरब डॉलर से अधिक का बकाया है. दुसरी ओर बांगलादेश की सेंट्रल_बैंक के नवनियुक्त गवर्नर ने अंतरिम सरकार को कहा है कि अगर हमने भारत को भुगतान नहीं किया, तो बिजली देना बंद कर देंगे. (अब महज़ 30 प्रतिशत बिजली आपूर्ति किया जा रहा है)

800 मिलियन डॉलर से ज्यादा अकेले अदानी पावर का बकाया है. SEIL एनर्जी इंडिया का करीब 150 मिलियन डॉलर का बकाया है. अपने पडोसी देशों को बिजली बिक्री के मामले में मोदी सरकार के हालिया संशोधन के तहत, बिजली कंपनियों को, छुट देते हुए निर्यात के लिए बिजली को भारत की स्थानीय ग्रिड में भेज सकती हैं.. बाकी बंग्लादेश में हिन्दूओं की बर्बादी की पटकथा कहां लिखी गयी इसके मुख्य किरदार कौन कौन जल्दी अनावरण होगा समय बड़ा बलवान है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *