• Sun. Jul 27th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

दिल्ली हाई कोर्ट का रामदेव को अल्टीमेटम: हटाओ वीडियो, दो हलफनामा

ByParyavaran Vichar

Apr 22, 2025

नई दिल्ली: योग गुरु बाबा रामदेव को रूह अफ़ज़ा पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट से कड़ी फटकार मिली। कोर्ट ने रामदेव की ‘शरबत जिहाद’ जैसी आपत्तिजनक भाषा पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि यह टिप्पणियाँ अदालत की अंतरात्मा को झकझोरने वाली हैं।



हमदर्द की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तीखे शब्दों में कहा, “जब मैंने वह वीडियो देखा, तो मुझे अपनी आंखों और कानों पर भरोसा नहीं हुआ।” वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने इस बयान को न सिर्फ अपमानजनक बल्कि समाज में सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाला करार दिया।



बाबा रामदेव के वकील ने तुरंत कोर्ट को आश्वासन दिया कि पतंजलि समूह सभी विवादित वीडियो और पोस्ट तुरंत हटाएगा। वकील ने कहा, “मेरे नियंत्रण में जो भी सामग्री है, उसे हम हटा रहे हैं। यदि और कुछ चिन्हित किया जाता है, तो उसे भी हटाया जाएगा।”



कोर्ट ने निर्देश दिया कि एक हलफनामा पेश किया जाए, जिसमें स्पष्ट हो कि आगे से ऐसा कोई बयान, वीडियो या पोस्ट नहीं डाला जाएगा जो किसी ब्रांड या समुदाय को निशाना बनाए।



यह मामला न सिर्फ ब्रांड रूह अफ़ज़ा की छवि को नुकसान पहुंचाने का है, बल्कि समाज में विभाजन की भाषा के खिलाफ एक सख्त संदेश भी है – अदालत ऐसी टिप्पणियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *