• Sat. Jul 26th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

नींद की गोली, चापड़ और ट्रॉली बैग: देवरिया में प्रेम-प्रसंग बना कत्ल की वजह

ByParyavaran Vichar

Apr 22, 2025

देवरिया :  मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव निवासी नौशाद की हत्या पत्नी रजिया सुल्तान ने प्रेमी रोमान (ननद के बेटे यानी भांजे) और उसके दोस्त हिमांशु के साथ मिलकर की थी। पति की हत्या के लिए प्रेमी के साथ पहले रजिया ने प्लानिंग की फिर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए पहले छोटा ट्रॉली बैग निकाला। जब उसमें शव नहीं रख पाया तो बड़े ट्रॉली बैग का इस्तेमाल किया गया।

55 किलो मीटर दूर लाकर ठिकाने लगाई लाश

पुलिस के अनुसार, शव ठिकाने लगाने के दौरान रोमान और उसका हिमांशु बोलेरो से गांव से 55 किमी दूर सुनसान जगह ले गए और ठिकाने लगाने के बाद रजिया को फोन कर कहा, परेशान मत होना…काम हो गया है। सोमवार को एसपी विक्रांत वीर ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि नौशाद की पत्नी रजिया ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। इसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दी गई। जबकि वारदात में शामिल वाहन के साथ महिला का प्रेमी रोमान और उसका दोस्त हिमांशु फरार है।

खेत में मिली थी नौशाद की लाश

तरकुलवा क्षेत्र पकड़ी छापर पठ खौली में गांव के बाहर खेत में एक ट्रॉली बैग में एक शख्स का शव रविवार की सुबह मिला था। सूचना पर एसपी विक्रांत वीर फॉरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड, सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार की देर शाम को शव की शिनाख्त नौशाद पुत्र अली अहमद निवासी भटौली थाना मईल जनपद देवरिया के रूप में हुई। नौशाद के भाई की पत्नी नगमा खातून पत्नी दिलशाद अहमद की तहरीर पर पर मईल थाना में केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी गई।

नींद की गोली खिलाने के बाद की गई हत्या

विवेचना के क्रम में पुलिस टीम ने नौशाद की पत्नी रजिया सुल्तान उर्फ सिबा से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गई। रजिया ने बताया कि गांव निवासी प्रेमी (ननद के बेटे यानी भांजे) रोमान पुत्र एहसान के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। इस बारे में पति को पता चल गया था, इसलिए रोमान और उसके दोस्त विशौली माफी गांव निवासी हिमांशु पुत्र सत्यप्रकाश के साथ मिलकर शनिवार की रात नौशाद के खाने में पहले नींद की दवा मिला दी। रात करीब दो बजे चापर, कुल्हाड़ी से सिर पर वारकर गहरी नींद में सोए नौशाद की हत्या कर दी।

कुल्हाड़ी-चापड़ से काटी लाश

पुलिस ने रजिया को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी, मूसर व स्टील का चापड़ और खून लगा हुआ एक और ट्रॉली बैग, नौशाद का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जगह-जबह छापा मार रही है।

अतिआत्मविश्वास के कारण पकड़े गए

प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी से जब पूछा गया कि हत्या करने के बाद शव को क्यों 55 किमी दूर तरकुलवा में ही फेंका गया। इस पर उन्होंने बताया कि प्रेमी रोमान और उसका साथी गाड़ी चलाते हैं। उन्हें रास्ते की अच्छी और सटीक जानकारी है। दोनों ने पूरी प्लानिंग के साथ सुबह 4:30 बजे ट्रॉली बैग में रखे शव को तरकुलवा में एक गेहूं के कटे फेंक दिया। दोनों आरोपियों को लगा कि इतनी दूर फेंकने के बाद शव की शिनाख्त नहीं हो पाएगी।

नौशाद की बुआ की बेटी है रजिया

रजिया सुल्तान पति नौशाद की बुआ की बेटी है। उसका मायका बलिया में है। नौशाद का बड़ा भाई भी दुबई में रहता है। जबकि छोटा भाई मुंबई में रहता है। नौशाद ने डेढ़ साल पहले ही गांव से बाहर अपना मकान बनवाया था।

कहां रहेगी नौशाद की मासूम बेटी

पति नौशाद की हत्या के बाद पत्नी रजिया सुल्तान जेल भेज दी गई। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अब नौशाद-रजिया की आठ साल की बेटी का क्या होगा? वह कहां रहेगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला सिपाही पर गिरी रजिया

हत्यारोपी रजिया सुल्तान की गिरफ्तारी के बाद एसपी विक्रांत वीर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। इसी बीच वह गश खाकर बगल में खड़ी एक महिला सिपाही पर गिर पड़ी।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *