टनकपुर (चंपावत)। एक आपसी विवाद में बीच-बचाव करने पहुंचे बुजुर्ग पर लाठी-डंडों और ईंटों से हमला किया गया था। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग गंगा सिंह धौनी की इलाज के दौरान बरेली के एक अस्पताल में मौत हो गई।
घटना 21 जुलाई को हुई थी, जब बस्टिया निवासी अर्जुन, चूका निवासी संदीप और टनकपुर निवासी दीपांशु पांडेय के बीच विवाद हुआ। गंगा सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे, तो तीनों ने उन पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए बरेली ले जाया गया, जहां रविवार को उनकी मृत्यु हो गई।
कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 117 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।