ऋषिकेश। जन शिक्षण संस्थान टिहरी की ओर से ढालवाला और मुनि की रेती क्षेत्र में स्वच्छता, पौधरोपण और जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैनर, चार्ट और स्लोगन के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। प्रशिक्षिका रीना उनियाल ने बताया कि बरसात के मौसम में स्वच्छता का विशेष ध्यान देना आवश्यक है। संस्थान की ओर से टिहरी जिले के कई गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।