देहरादून। सिंगापुर से चीन की ओर जा रहे नेवी जहाज से लापता हुए देहरादून के करनदीप सिंह राणा का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। चार दिन की तलाश के बावजूद करनदीप का सुराग नहीं मिला। परिवार की निगाहें अभी भी उम्मीद के साथ कंपनी और डीजी शिपिंग विभाग की ओर टिकी हैं।
विस्तार से
20 सितंबर को ईराक से चीन जा रहे जहाज से मर्चेंट नेवी में सीनियर डेक कैडेट के पद पर तैनात करनदीप सिंह राणा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे। अब इस घटना को 19 दिन बीत चुके हैं, लेकिन परिवार को कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है।
चीन में जांच चल रही है, लेकिन परिवार को जांच में शामिल नहीं किया गया। कंपनी ने पहले परिवार के दो सदस्यों को जांच में शामिल करने का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में परिवार ने दो पासपोर्ट तैयार कर वीजा के लिए भेज दिए हैं, मगर कंपनी की ओर से अब तक कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी गई है।
परिवार की व्यथा
करनदीप की बहन सिमरन राणा ने बताया कि कंपनी से लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिल रहा। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन की जांच में चार लोगों के बयान लिए गए, पर यह नहीं बताया गया कि जांच में क्या सामने आया।
परिवार ने कहा कि अब अगला कदम कंपनी के जवाब पर निर्भर करेगा। वहीं, चीन में हो रही जांच से भी परिवार को संतुष्टि नहीं मिल पा रही है।
मुख्य बिंदु:
- करनदीप सिंह राणा 20 सितंबर को ईराक से चीन जा रहे जहाज से लापता हुए।
- जहाज के चीन पहुंचने पर जांच शुरू की गई।
- परिवार के दो सदस्यों का पासपोर्ट वीजा के लिए भेजा गया।
- कंपनी से कोई जवाब नहीं मिला, जांच की पारदर्शिता पर सवाल।
- परिवार डीजी शिपिंग अधिकारियों के लगातार संपर्क में है।