• Sat. Jan 31st, 2026

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

यूएस नगर सेमीफाइनल में

ByParyavaran Vichar

Nov 25, 2025

राज्य स्तरीय विद्यालयी अंडर-17 क्रिकेट प्रतियोगिता में ऊधम सिंह नगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नैनीताल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। 12 ओवर के इस मुकाबले में टॉस जीतकर यूएस नगर ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और नैनीताल की टीम को कड़ी चुनौती दी।

नैनीताल की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट पर 130 रन बनाए, लेकिन ऊधमसिंह नगर के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। ओपनर शुभम सिंह ने 35 रन की तेज और प्रभावी पारी खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद श्लोक रैकवार ने 45 रन की नाबाद पारी खेलते हुए केवल 8 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। उनके शानदार प्रदर्शन ने मैच को एकतरफा बना दिया।

मुकाबले के बाद आयोजकों और कोचिंग स्टाफ ने खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन की सराहना की और आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *