• Sat. Jan 31st, 2026

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

सूरत के राज टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग, 22 फायर टेंडर तैनात; 100 से अधिक दमकलकर्मी जुटे

ByParyavaran Vichar

Jan 3, 2026

सूरत। गुजरात के सूरत शहर स्थित राज टेक्सटाइल मार्केट में बुधवार सुबह भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 22 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 100 से अधिक दमकलकर्मी आग बुझाने के अभियान में जुट गए।

सूरत फायर सर्विस के मुख्य अग्निशमन अधिकारी बसंत पारिख ने बताया कि सुबह 7:14 बजे कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी। इसके तुरंत बाद डुंभाल, डिंडोली और मांडरवाजा फायर स्टेशनों से दमकल की टीमें मौके पर रवाना की गईं।

उन्होंने बताया कि जब दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तो पूरी इमारत घने धुएं से घिरी हुई थी। आग की गंभीरता को देखते हुए दमकलकर्मियों को सुरक्षा उपकरण पहनकर अंदर प्रवेश करना पड़ा।

तीसरी, पांचवीं और टॉप फ्लोर पर आग का अधिक असर

मुख्य अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, आग ने इमारत की तीसरी, पांचवीं और सबसे ऊपरी मंजिल पर विकराल रूप ले लिया था। दमकल टीमों की कड़ी मशक्कत के बाद तीसरी और पांचवीं मंजिल पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि टॉप फ्लोर पर स्थित स्टोरेज एरिया में रखा सामान अब भी सुलग रहा है, जिस पर कूलिंग का कार्य जारी है।

बसंत पारिख ने बताया कि मौके पर 100 से 125 दमकलकर्मी तैनात हैं और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, हालांकि ऊपरी मंजिल की आग को पूरी तरह बुझाने में कुछ समय लग सकता है।

घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *