• Wed. Jul 30th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

किन्नौर के निचार संपर्क सड़क पर जीप हादसा

ByParyavaran Vichar

Oct 23, 2024

जनजातीय जिला किन्नौर में निचार संपर्क सड़क पर पलिंगी के समीप कल एक गाडी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हुआ है। वाहन निचार रोड से सीधा नेशनल हाइवे पर आ गिरा। इससे एक पर्यटक भी वाहन की चपेट में आ गया। मृतकों की पहचान किन्नौर के काफनू निवासी राहुल और एक सड़क पर चल रहे पर्यटक पश्चिम बंगाल निवासी गदाधर-चटर्जी के रूप में हुई है।

किन्नौर में मंगलवार को निचार संपर्क सड़क पर पलिंगी से एक किलोमीटर निचार की तरफ गाडी नम्बर एचपी 26- 1977 महिंद्रा थार सडक से अनियन्त्रित होकर एनएच 5 पर सोलडिंग पुल के समीप जा गिरी। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो लोगों में एक की मृत्यु हो गई, एक घायल हुआ। गाड़ी की चपेट में आने से एनएच 5 पर राहगीर पर्यटक की भी मौत हुई है। गाड़ी में सवार मृतक की पहचान राहुल काफनू किन्नौर के रूप में हुई है। जबकि दूसरा व्यक्ति लखबीर सिंह काशपो निचार किन्नौर घायल हुआ।

इस हादसे में एनएच -05 पर गिरी गाडी की चपेट मे आने के एक पर्यटक जिस कि पहचान गदादर-चटर्जी पुत्र विभूती चटर्जी निवासी पश्चिम बंगाल का मौके पर मृत्यु हुआ। पुलिस मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *