• Tue. Jul 29th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

जवान दिखने की चाहत : पहले बेटे का खून खुद को चढ़ाया, फिर चेहरे में इंजेक्ट कराया फैट

ByParyavaran Vichar

Nov 18, 2024

करोड़पति टेक गुरु 47 वर्षीय ब्रायन जॉनसन हर पल उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को उलटने की कोशिश करते रहते हैं. वह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोकने की कोशिश करते हुए किसी भी हद तक जा सकते हैं. जवान रहने के लिए उन्होंने पहले अपने बेटे का खून अपने शरीर में ट्रांसफ़र करवाया था. अब बेबी फेस पाने के लिए चेहरे में फैट इंजेक्ट कराया है. इस प्रक्रिया के बाद की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है. इस तस्वीर को देख आप चौंक जाएंगे.

ब्रायन जॉनसन ने अपनी उम्र से छोटा दिखने के लिए हाल में ही अपने चेहरे में फैट इंजेक्ट करवाया, जिसे उन्होंने ‘प्रोजेक्ट बेबी फेस’ नाम दिया था. डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार इस प्रयोग का नतीजा क्या रहा, इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो के साथ एक लंबा चौड़ा डिटेल दिया है. इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए ब्रायन ने बताया कि उन्हें अपने चेहरे में फैट इंजेक्ट करने की सलाह दी गई थी, क्योंकि उनके शरीर से बहुत अधिक फैट निकल रहा था.

ब्रायन जॉनसन उम्रहीनता को पाना चाहते हैं. यानी ऐसी अवस्था जिसमें उम्र का असर शरीर पर न दिखे. उन्होंने ये प्रयास तब शुरू किया जब 2020 में उनका स्वास्थ्य काफी खराब था. तब उन्होंने ‘प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट’ शुरू कर दिया है. इसके तहत वह एक कठोर दैनिक दिनचर्या का पालन करते हैं. जिसमें वे एक ही तरह की गोलियां और भोजन खाते हैं. ब्रायन ने कहा कि जैसे-जैसे प्रोजेक्ट ब्लूप्रिंट विकसित हुआ, जांच-पड़ताल बढ़ती गई. हमने पाया कि चेहरे की चर्बी, लोगों के युवा दिखने के तरीके के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. अगर मेरे चेहरे पर चर्बी नहीं होती, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरे बायोमार्कर कितने अच्छे थे. इसलिए, हमने ‘प्रोजेक्ट बेबी फेस’ शुरू किया.

हमने पहले थेरेपी चुनी. इसके तहत मेरे शरीर की प्राकृतिक वसा को बढ़ाने के लिए जरूरी वसा-व्युत्पन्न बाह्य कोशिकीय मैट्रिक्स को इंजेक्ट करना था. इसके लिए किसी अपने के शरीर की वसा का उपयोग करना संभव था, लेकिन समस्या यह थी कि मेरे शरीर पर निकालने के लिए पर्याप्त वसा नहीं थी, इसलिए मैंने एक डोनर का उपयोग किया. वसा इंजेक्ट के तुरंत बाद मेरा चेहरा फूलने लगा और फिर यह और भी खराब होता गया. इतना कि मैं देख भी नहीं सकता था. यह एक गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रिया थी. ब्रायन ने कहा कि सात दिन बाद मेरा चेहरा सामान्य हो गया और हम अपने अगले प्रयास के लिए योजनाओं को फिर से तैयार करने में लग गए.

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *