• Sat. Jul 26th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

देहरादून: वाहन टक्कर के बाद हंगामा, किन्नरों ने पुलिस पिकेट पर किया उत्पात; केस दर्ज, वाहन सीज

ByParyavaran Vichar

May 5, 2025

किन्नरों के प्रति समाज आमतौर पर सहानुभूति दिखाता है। लेकिन, कई बार किन्नर ऐसी हरकतें कर देते हैं, जो सामाजिक मर्यादा और कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालती हैं। ऐसा ही कुछ राजधानी दून में राजपुर रोड पर हुआ। किन्नरों के वाहन से अन्य वाहन को टक्कर लगने के बाद जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने आपा खो दिया। सरेआम कपड़े उतार डाले, राहगीरों और दूसरे वाहन चालकों के साथ अभद्रता करते हुए पुलिस को भी नहीं बख्शा। पुलिस पिकेट पर लगे बैरियर को गिरा दिया। लिहाजा, अब पुलिस ने किन्नर अलीना खान, सना खान, खुशी, तथा एलेक्सा (सभी निवासी कारगी चौक) के विरुद्ध सरकारी कार्य मे बाधा डालने, सरकारी संपत्ति को नुकसान के मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए वाहन सीज कर दिया।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात्रि में राजपुर क्षेत्र में मसूरी डाइवर्जन पर नियमित चेकिंग के दौरान पिकेट में तैनात पुलिस दल को सूचना मिली कि वाहन संख्या UK07 AW 5775 ने कुछ वाहनों को टक्कर मार दी है। लिहाजा, चेकिंग में तैनात पुलिस कर्मियों ने वाहन को रोक लिया। जिस पर वाहन में सवार किन्नर बाहर निकले और हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान उनके द्वारा नग्न होकर आने जाने वाले वाहनों को रोककर यातायात व्यवस्था को बाधित करने का प्रयास किया गया।

साथ ही अन्य वाहन सवार लोगो के साथ अभद्रता व मारपीट की गई। पुलिस के समझाने पर उनके द्वारा ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों के साथ अभद्रता करते हुए सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया गया। आरोपियों ने पिकेट में लगे बैरियर को बीच सड़क पर गिरा दिया, जिससे काफी समय तक यातायात प्रभावित रहा। इसके बाद सभी किन्नर थाना राजपुर पहुंचे और वहां भी हंगामा करते हुए थाने में खड़े वाहनों व अन्य सामग्री को क्षतिग्रस्त कर दिया।

See Video

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *