• Sun. Jul 27th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

तंज: बनने आए थे यमुना के लाल,बन गए शराब के दलाल: स्वाती मालिवाल

ByParyavaran Vichar

Feb 3, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के प्रचार के बीच राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने यमुना नदी से जल एकत्र किया और पूर्वांचल की महिलाओं के साथ आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची। स्वाति मालीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की वजह से यमुना नदी नाले में तब्दील हो गई है। मैं हजारों पूर्वांचली महिलाओं के साथ यहां आई हूं और यहां हालात इतने खराब हैं कि बदबू के कारण हमारा यहां खड़ा होना भी मुश्किल हो गया है।



पूर्वांचली महिलाएं मेरे साथ अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा रही हैं और उनसे क्या पूछना है कि नदी की सफाई के लिए आवंटित 7500 करोड़ रुपये कहां गए? मालीवाल ने कहा कि हम सभी अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा रहे हैं और उन्हें चुनौती देने जा रहे हैं कि वह हमारे सामने आएं और हमने नदी से जो काला पानी इकट्ठा किया है उसे देखें और उसमें डुबकी लगाएं और यदि संभव हो तो उसे पी भी लें। उन्होंने कहा कि आज केजरीवाल बहुत बड़े आदमी हो गए हैं, वो शीश महल में रहते हैं और बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमते हैं। हमारे साथ आई पूर्वांचली महिलाएं केजरीवाल से पूछना चाहती हैं कि छठ पूजा वो आखिर कहां करें।



लोगों में बहुत गुस्सा भरा पड़ा है। उन्होंने कहा कि जब केजरीवाल को जरूरत पड़ती है तो वे हाथ जोड़कर आ जाते हैं, लेकिन जरूरत खत्म होते ही यमुना नदी का ये हाल हो जाता है। अरविंद केजरीवाल को छठी मैया का श्राप लगेगा। केजरीवाल पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि बनने आए थे यमुना के लाल, बन गए शराब के दलाल। इस बीच दिल्ली पुलिस ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को हिरासत में ले लिया। इससे पहले राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंककर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन 5 फरवरी को दिल्ली चुनाव से पहले हुआ।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *