• Sun. Jul 27th, 2025

Paryavaran Vichar

Hindi News Portal

सड़क पर घात, तमंचे से फायरिंग: भाजपा आईटी सेल संयोजक घायल

ByParyavaran Vichar

Apr 28, 2025

बदायूं — उझानी कोतवाली क्षेत्र के नानाखेड़ा गांव में रविवार रात भाजपा आईटी सेल के मंडल संयोजक अजीत सक्सेना पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने रास्ते में घेरकर उनके ऊपर गोलियां चलाईं, जिसमें एक गोली उनके पैर में लग गई। घायल अवस्था में अजीत को परिजनों द्वारा उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।



जानकारी के मुताबिक, रविवार रात करीब 10 बजे अजीत सक्सेना कछला से बाइक से लौट रहे थे। पलिया गांव के पास तीन हमलावरों ने उन्हें घेर लिया। हमलावरों ने पहले मारपीट की और फिर तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली लगते ही अजीत घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। हमलावर मौका पाकर फरार हो गए।घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

हमलावरों की पहचान, प्रधान पति पर आरोप
घायल अजीत सक्सेना ने पुलिस को बताया कि तीन हमलावरों में से दो को उन्होंने पहचान लिया है, जिनमें गांव की प्रधान का पति भी शामिल है। अजीत का आरोप है कि प्रधान के पति ने उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत उन्होंने रविवार दोपहर में ही पुलिस से की थी।

पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है। वहीं, क्षेत्र में इस सनसनीखेज वारदात के बाद दहशत का माहौल है। भाजपा कार्यकर्ताओं में घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

By Paryavaran Vichar

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से प्रकाशित हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार एक ऐसा माध्यम है, जो हिंदी भाषा में लोगों को ताज़ा और महत्वपूर्ण समाचार प्रदान करता है। हिंदी समाचार पोर्टल पर्यावरण विचार द्वारा लोग उत्तराखण्ड के साथ-साथ फीचर, खेल, मनोरंजन, राजनीतिक, आलेख और राष्ट्रीय समाचारआदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *